App Tracking: क्या आपके फोन के एप्स आपकी जासूसी कर रहे हैं? जानें ट्रैकिंग रोकने का आसान तरीका
कई मोबाइल एप्स बैकग्राउंड में यूजर्स की लोकेशन, एक्टिविटी और डिवाइस डाटा को ट्रैक करते हैं, इससे प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। हालांकि, आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे बिल्ट-इन टूल्स हैं। जिनकी मदद से इस ट्रैकिंग को रोका जा सकता है।
विस्तार
अक्सर एप्स बैकग्राउंड में आपकी एक्टिविटी, लोकेशन और डिवाइस के डाटा को ट्रैक करते रहते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप आईफोन और एंड्रॉयड दोनों में मौजूद 'बिल्ट-इन प्राइवेसी टूल्स' का उपयोग करके इस ट्रैकिंग को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर एप्स इंस्टॉल करते ही आपसे कई तरह की परमिशन मांगते हैं। कुछ को वास्तव में इनकी जरूरत होती है, जबकि अन्य चुपचाप आपकी लोकेशन, एक्टिविटी या डिवाइस डाटा का इस्तेमाल आपको पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाने या अलग-अलग एप्स पर आपके व्यवहार को ट्रैक करने के लिए करते हैं। अच्छी खबर यह है कि आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही अब आपको यह कंट्रोल देते हैं कि कौन सा एप आपको ट्रैक कर सकता है और कौन सा नहीं।
एप्स आपको ट्रैक क्यों करते हैं?
तरीकों को जानने से पहले, यह समझना जरूरी है कि एप्स ऐसा करते क्यों हैं। इन वजहों से एप्स आपको ट्रैक करते हैं-
- आपकी लोकेशन
- आप एप के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं
- आपकी एड आईडी (Ad आईडी- जिसका उपयोग टार्गेटेड विज्ञापनों के लिए होता है)
- डिवाइस की जानकारी
- ब्राउजिंग पैटर्न
यह डाटा विज्ञापन नेटवर्क को आपको पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाने में मदद करता है, लेकिन इससे प्राइवेसी को लेकर चिंताएं भी बढ़ती हैं। सौभाग्य से, आप इस ट्रैकिंग को मैन्युअली बंद कर सकते हैं।
आईफोन (आईओएस) पर एप ट्रैकिंग कैसे रोकें?
एपल के पास इसके लिए सबसे साफ-सुथरे कंट्रोल्स मौजूद हैं। एप ट्रैकिंग को बंद करने के लिए सेटिंग्स में जाएं। प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर टैप करें। ट्रैकिंग को चुनें। 'Allow Apps to Request to Track' को बंद कर दें। यह सभी एप्स को अन्य एप्स और वेबसाइटों पर आपको ट्रैक करने से रोकता है। हालांकि, अगर आप हर एप के लिए अलग-अलग ट्रैकिंग मैनेज करना चाहते हैं। तो उसी 'ट्रैकिंग' सेक्शन के नीचे आपको एप्स की एक लिस्ट दिखाई देगी। जिन एप्स पर आपको भरोसा नहीं है, उनके लिए बस टॉगल को बंद कर दें।
एक और तरीका है लोकेशन एक्सेस को डिसेबल करना। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें। इसके बाद लोकेशन सर्विसेज पर जाएं। किसी भी एप पर टैप करें। Never या While Using the App (सिर्फ एप इस्तेमाल करते समय) को चुनें।
एंड्रॉयड पर ट्रैकिंग कैसे रोकें?
एंड्रॉयड आपको ज्यादा बारीकी से कंट्रोल देता है, लेकिन ये सेटिंग्स अलग-अलग जगहों पर हो सकती हैं। आप 'एड पर्सनलाइजेशन' को डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं। Ads (विज्ञापन) सर्च करें। यह अक्सर गूगल सेटिंग्स के अंदर होता है। Delete Advertising ID या Opt out of Ads Personalisation पर टैप करें। ऐसा करने से एप्स आपकी 'एड आईडी' का उपयोग करके आपको ट्रैक करना बंद कर देंगे। आप एप परमिशन भी मैनेज कर सकते हैं। बस सेटिंग्स > प्राइवेसी > परमिशन मैनेजर में जाएं। यहां लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन और कॉन्टैक्ट्स जैसी परमिशन को चेक करें। जो परमिशन जरूरी नहीं हैं, उन्हें Deny (अस्वीकार) कर दें। इससे तुरंत पता चल जाता है कि कौन से एप्स जरूरत से ज्यादा एक्सेस मांग रहे हैं।