{"_id":"69455e4c916f7d6ba60fb7b8","slug":"google-pay-flex-axis-bank-rupay-credit-card-launch-india-features-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google Flex Credit Card लॉन्च: UPI की तरह स्कैन करके करें पेमेंट, मिलेंगे शानदार रिवॉर्ड्स और EMI की सुविधा","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Google Flex Credit Card लॉन्च: UPI की तरह स्कैन करके करें पेमेंट, मिलेंगे शानदार रिवॉर्ड्स और EMI की सुविधा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 19 Dec 2025 07:47 PM IST
सार
Google Pay Flex Credit Card: गूगल पे ने भारतीय यूजर्स के लिए Flex नाम का एक डिजिटल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। एक्सिस बैंक और रुपे (RuPay) के साथ मिलकर बना यह कार्ड पूरी तरह पेपरलेस है। अब आप बिना फिजिकल कार्ड के भी यूपीआई की तरह स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर सकेंगे।
विज्ञापन
गूगल ने लॉन्च किया क्रेडिड कार्ड
- फोटो : Google
विज्ञापन
विस्तार
डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के बाद, अब गूगल पे (Google Pay) आपकी उधारी यानी क्रेडिट की जरूरतों को बदलने की तैयारी में है। कंपनी ने भारत में 'Flex by Google Pay' लॉन्च किया है। यह एक डिजिटल, को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जिसे खासतौर पर आज की पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। गूगल का मानना है कि भारत में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या अभी भी काफी कम है, और 'Flex' इसी अंतर को पाटने का काम करेगा।
UPI से लिंक कर मिलेगी पेमेंट करने की सुविधा
इस नई सर्विस के लिए गूगल पे ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ हाथ मिलाया है। Flex कार्ड रुपे (RuPay) नेटवर्क पर काम करेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे अपने यूपीआई (UPI) से लिंक कर सकते हैं और किसी भी छोटी-बड़ी दुकान पर क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको जेब में प्लास्टिक का कार्ड रखने की कोई जरूरत नहीं होगी।
Flex क्रेडिट कार्ड की 5 बड़ी खूबियां
पूरी तरह डिजिटल: इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको किसी बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही कोई कागजी कार्यवाही करनी होगी। गूगल पे एप के जरिए कुछ ही मिनटों में आवेदन पूरा हो जाता है।
कहीं भी करें पेमेंट: चूंकि यह रुपे नेटवर्क पर है, इसलिए आप इसे लाखों दुकानों पर स्कैन करके या अपनी पसंदीदा ऑनलाइन ऐप्स पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
हाथों-हाथ रिवॉर्ड्स: इसमें आपको Stars के रूप में रिवॉर्ड मिलते हैं। खास बात यह है कि 1 स्टार 1 रुपये के बराबर होता है। आपको इन रिवॉर्ड्स के लिए महीने के अंत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आप इन्हें तुरंत अगले पेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिल चुकाने में लचीलापन: आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल या तो एक बार में भर सकते हैं या फिर उसे अपनी सुविधा के अनुसार EMI में बदल सकते हैं। यह सब कुछ एप के भीतर ही संभव है।
एप से पूरा कंट्रोल: कार्ड की सुरक्षा आपके हाथ में होगी। आप गूगल पे एप से ही ट्रांजेक्शन लिमिट सेट कर सकते हैं, कार्ड को ब्लॉक/अनब्लॉक कर सकते हैं या अपना पिन रिसेट कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
गूगल पे ने Flex कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया को जीरो कॉस्ट (बिना किसी शुल्क के) रखा है। कंपनी ने इसे आज से रोलआउट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल यह कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले महीनों में सभी इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। यदि आप भी इसे लेना चाहते हैं, तो गूगल पे एप में जाकर Waitlist जॉइन कर सकते हैं।
Trending Videos
UPI से लिंक कर मिलेगी पेमेंट करने की सुविधा
इस नई सर्विस के लिए गूगल पे ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ हाथ मिलाया है। Flex कार्ड रुपे (RuPay) नेटवर्क पर काम करेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे अपने यूपीआई (UPI) से लिंक कर सकते हैं और किसी भी छोटी-बड़ी दुकान पर क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको जेब में प्लास्टिक का कार्ड रखने की कोई जरूरत नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Flex क्रेडिट कार्ड की 5 बड़ी खूबियां
पूरी तरह डिजिटल: इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको किसी बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही कोई कागजी कार्यवाही करनी होगी। गूगल पे एप के जरिए कुछ ही मिनटों में आवेदन पूरा हो जाता है।
कहीं भी करें पेमेंट: चूंकि यह रुपे नेटवर्क पर है, इसलिए आप इसे लाखों दुकानों पर स्कैन करके या अपनी पसंदीदा ऑनलाइन ऐप्स पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
हाथों-हाथ रिवॉर्ड्स: इसमें आपको Stars के रूप में रिवॉर्ड मिलते हैं। खास बात यह है कि 1 स्टार 1 रुपये के बराबर होता है। आपको इन रिवॉर्ड्स के लिए महीने के अंत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आप इन्हें तुरंत अगले पेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिल चुकाने में लचीलापन: आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल या तो एक बार में भर सकते हैं या फिर उसे अपनी सुविधा के अनुसार EMI में बदल सकते हैं। यह सब कुछ एप के भीतर ही संभव है।
एप से पूरा कंट्रोल: कार्ड की सुरक्षा आपके हाथ में होगी। आप गूगल पे एप से ही ट्रांजेक्शन लिमिट सेट कर सकते हैं, कार्ड को ब्लॉक/अनब्लॉक कर सकते हैं या अपना पिन रिसेट कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
गूगल पे ने Flex कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया को जीरो कॉस्ट (बिना किसी शुल्क के) रखा है। कंपनी ने इसे आज से रोलआउट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल यह कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले महीनों में सभी इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। यदि आप भी इसे लेना चाहते हैं, तो गूगल पे एप में जाकर Waitlist जॉइन कर सकते हैं।