{"_id":"6945669626553965640a4b18","slug":"youtube-down-india-united-states-video-streaming-outage-status-report-hindi-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"YouTube Down: भारत और अमेरिका समेत दुनिया भर में डाउन हुआ यूट्यूब, घंटों परेशान रहे यूजर्स, जानें क्या रही वजह","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
YouTube Down: भारत और अमेरिका समेत दुनिया भर में डाउन हुआ यूट्यूब, घंटों परेशान रहे यूजर्स, जानें क्या रही वजह
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 19 Dec 2025 08:22 PM IST
सार
Google के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube में शुक्रवार को बड़ी तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली। भारत, अमेरिका समेत कई देशों में हजारों यूजर्स को वीडियो चलाने, वेबसाइट एक्सेस करने और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
YouTube
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 की शाम यूट्यूब यूजर्स के लिए काफी परेशानी भरी रही। गूगल के स्वामित्व वाला यह दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भारत और अमेरिका सहित दुनिया के कई बड़े देशों में अचानक क्रैश हो गया। हजारों की संख्या में लोगों ने शिकायत की कि वे न तो वीडियो देख पा रहे थे और न ही ऐप या वेबसाइट सही से काम कर रही थी।
भारत में कब और कैसे शुरू हुई दिक्कत?
आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' के अनुसार, भारत में शाम करीब 5:00 बजे से ही समस्या शुरू हो गई थी। शाम 6:51 बजे यह समस्या अपने चरम पर पहुंच गई, जब अकेले भारत से ही लगभग 3,855 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। हालांकि, रात 7:06 बजे तक शिकायतों का ग्राफ गिरकर 97 पर आ गया, जिससे राहत का संकेत मिला।
किस तरह की समस्याएं आईं सामने
रिपोर्ट्स के अनुसार, 54 प्रतिशत यूजर्स को सर्वर कनेक्शन से जुड़ी दिक्कतें हुईं। वहीं, 35 प्रतिशत लोगों ने वेबसाइट एक्सेस न होने की शिकायत की, जबकि 11 प्रतिशत यूजर्स को सीधे वीडियो स्ट्रीमिंग में परेशानी आई। इससे साफ है कि आउटेज का असर YouTube के कई फीचर्स पर पड़ा।
अमेरिका और अन्य देशों में भी असर
YouTube की यह समस्या सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका में भी हजारों यूजर्स ने प्लेटफॉर्म डाउन होने की शिकायत की। अमेरिकी समयानुसार सुबह 8:15 बजे (EDT) तक 10,800 से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गईं। कुछ देर बाद यह संख्या घटकर करीब 7,600 रह गई।
अमेरिका के अलावा कनाडा में 1,300 से ज्यादा यूजर्स और यूनाइटेड किंगडम (UK) में करीब 3,000 यूजर्स ने YouTube से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की। इससे साफ है कि यह आउटेज वैश्विक स्तर पर फैला हुआ था।
कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे मामले पर YouTube या Google की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि असल में प्रभावित यूजर्स की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है, क्योंकि Downdetector केवल उन्हीं शिकायतों को दिखाता है, जो यूजर्स खुद दर्ज करते हैं।
Trending Videos
भारत में कब और कैसे शुरू हुई दिक्कत?
आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' के अनुसार, भारत में शाम करीब 5:00 बजे से ही समस्या शुरू हो गई थी। शाम 6:51 बजे यह समस्या अपने चरम पर पहुंच गई, जब अकेले भारत से ही लगभग 3,855 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। हालांकि, रात 7:06 बजे तक शिकायतों का ग्राफ गिरकर 97 पर आ गया, जिससे राहत का संकेत मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
किस तरह की समस्याएं आईं सामने
रिपोर्ट्स के अनुसार, 54 प्रतिशत यूजर्स को सर्वर कनेक्शन से जुड़ी दिक्कतें हुईं। वहीं, 35 प्रतिशत लोगों ने वेबसाइट एक्सेस न होने की शिकायत की, जबकि 11 प्रतिशत यूजर्स को सीधे वीडियो स्ट्रीमिंग में परेशानी आई। इससे साफ है कि आउटेज का असर YouTube के कई फीचर्स पर पड़ा।
अमेरिका और अन्य देशों में भी असर
YouTube की यह समस्या सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका में भी हजारों यूजर्स ने प्लेटफॉर्म डाउन होने की शिकायत की। अमेरिकी समयानुसार सुबह 8:15 बजे (EDT) तक 10,800 से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गईं। कुछ देर बाद यह संख्या घटकर करीब 7,600 रह गई।
अमेरिका के अलावा कनाडा में 1,300 से ज्यादा यूजर्स और यूनाइटेड किंगडम (UK) में करीब 3,000 यूजर्स ने YouTube से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की। इससे साफ है कि यह आउटेज वैश्विक स्तर पर फैला हुआ था।
कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे मामले पर YouTube या Google की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि असल में प्रभावित यूजर्स की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है, क्योंकि Downdetector केवल उन्हीं शिकायतों को दिखाता है, जो यूजर्स खुद दर्ज करते हैं।