सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   instagram limits hashtag usage upto 5 per post and reels new rules update

Instagram Hashtags: अब Reels और Post में लगा पाएंगे सिर्फ 5 हैशटैग, जानिए क्या होगा फायदा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 19 Dec 2025 09:06 PM IST
सार

Instagram Hashtag Update: इंस्टाग्राम ने कंटेंट डिस्कवरी बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब Reels और पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा 5 हैशटैग ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। कंपनी का कहना है कि कम लेकिन सही हैशटैग लगाने से रीच और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर होती है।

विज्ञापन
instagram limits hashtag usage upto 5 per post and reels new rules update
इंस्टाग्राम अपडेट - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Meta के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने शुक्रवार को कंटेंट डिस्कवरी से जुड़ा अहम ऐलान किया। कंपनी अब Reels और पोस्ट पर लगाए जाने वाले हैशटैग की संख्या सीमित कर रही है। इसका मकसद हैशटैग के गलत इस्तेमाल को रोकना और क्रिएटर्स को ज्यादा सोच-समझकर टैग चुनने के लिए प्रेरित करना है।
Trending Videos


अब 30 नहीं, सिर्फ 5 हैशटैग
इंस्टाग्राम ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि अब यूजर्स अपनी पोस्ट या रील्स में 30 हैशटैग लगाने की पुरानी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। कंपनी ने शुक्रवार को नया नियम लागू करते हुए हैशटैग की सीमा को घटाकर केवल 5 कर दिया है। साल 2011 से हैशटैग इंस्टाग्राम का एक अहम हिस्सा रहे हैं, जिन्हें कंटेंट डिस्कवरी के लिए जरूरी माना जाता था। लेकिन अब मेटा का मानना है कि हैशटैग की भीड़ लगाने से बेहतर है कि आप केवल सटीक और सीमित टैग्स का ही इस्तेमाल करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम बदलेगा हैशटैग नियम; अब हर पोस्ट में सिर्फ 3 टैग! क्रिएटर्स के लिए बड़ा झटका

क्यों लिया गया यह फैसला?
इस बदलाव के पीछे इंस्टाग्राम का मुख्य उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर स्पैम कंटेंट को कम करना है। कंपनी के अनुसार, जब क्रिएटर्स अपनी पोस्ट के नीचे दर्जनों हैशटैग डाल देते हैं, तो इससे एल्गोरिदम को कंटेंट की असल श्रेणी समझने में दिक्कत होती है। कम और सटीक हैशटैग लगाने से न केवल आपकी पोस्ट की परफॉर्मेंस सुधरती है, बल्कि वह उन लोगों तक ज्यादा प्रभावी ढंग से पहुँचती है जो वाकई उस विषय में रुचि रखते हैं। यह कदम कंटेंट डिस्कवरी को पारदर्शी और बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।

जेनेरिक हैशटैग से अब नहीं बढ़ेगी रीच
अक्सर क्रिएटर्स अपनी रील्स को वायरल करने के लिए #reels, #trending या #explore जैसे सामान्य शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस तरह के जेनेरिक हैशटैग अब आपकी पोस्ट को 'एक्सप्लोर फीड' में पहुंचाने में कोई मदद नहीं करेंगे। इसके विपरीत, इस तरह की टैगिंग आपकी पोस्ट की रीच को नुकसान पहुँचा सकती है। अब कंपनी चाहती है कि अगर कोई ब्यूटी क्रिएटर है, तो वह केवल मेकअप या ब्यूटी से जुड़े 3 से 5 सटीक टैग्स ही इस्तेमाल करे, ताकि सही दर्शकों तक उसकी पहुँच बन सके।

यह भी पढ़ें: विवादों में घिरी मेटा, फर्जी विज्ञापनों से कमाए अरबों डॉलर, जानें रिपोर्ट के चौंकाने वाले खुलासे

Instagram प्रमुख का बयान
Instagram के हेड Adam Mosseri पहले ही साफ कर चुके हैं कि अब प्लेटफॉर्म पर रीच और विजिबिलिटी के लिए हैशटैग अहम भूमिका नहीं निभाते। उनके मुताबिक, हैशटैग अब कंटेंट की पहुंच तय करने वाला मुख्य फैक्टर नहीं रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed