सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Meta embroiled controversy earned billions dollars from fake ads learn about shocking revelations ?

Meta Scam: विवादों में घिरी मेटा, फर्जी विज्ञापनों से कमाए अरबों डॉलर, जानें रिपोर्ट के चौंकाने वाले खुलासे?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Fri, 19 Dec 2025 05:37 PM IST
सार

Meta Scam Ads: मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों से 3 डॉलर बिलियन से ज्यादा की कमाई की। अंदरूनी चेतावनियों के बावजूद कंपनी ने सख्त कदम नहीं उठाए, जिस पर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानें पूरा मामला...
 

विज्ञापन
Meta embroiled controversy earned billions dollars from fake ads learn about shocking revelations ?
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस वर्ष मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों को खूब बढ़ावा दिया, जिससे उसे अरबों डॉलर का फायदा हुई। रिपोर्ट के अनुसार, अंदरूनी चेतावनियों और जोखिमों के बावजूद कंपनी ने ऐसे विज्ञापनों पर सख्त कार्रवाई नहीं की, क्योंकि इससे रेवेन्यू प्रभावित हो सकता था। खासतौर पर चीन से जुड़े स्कैम विज्ञापनों को लेकर मेटा की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। 

Trending Videos

एक बार फिर विवादों में मेटा

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की मालिक कंपनी मेटा एक बार फिर विवादों के घेरे में है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर स्कैम और अन्य प्रतिबंधित विज्ञापनों को चलने दिया, जिससे उसे तीन डॉलर बिलियन से ज्यादा का रेवेन्यू मिला।

विज्ञापन
विज्ञापन


रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा ने पिछले साल कुल 18 डॉलर बिलियन से अधिक की कमाई चीनी कंपनियों के विज्ञापनों से की, जो उसके ग्लोबल रेवेन्यू का 10 प्रतिशत से ज्यादा है। इसमें से बड़ा हिस्सा ऐसे विज्ञापनों से आया, जिन्हें कंपनी की पॉलिसी के तहत प्रतिबंधित माना जाता है।

रॉयटर्स ने मेटा के पिछले चार वर्षों के अंदरूनी दस्तावेजों की समीक्षा की, जिन्हें इंजीनियरिंग, फाइनेंस, सिक्योरिटी और लॉबिंग टीमों ने तैयार किया था। इन दस्तावेजों में संकेत मिले कि मेटा ऐसे सुधार लागू करने से बचती रही, जो उसके विज्ञापन रेवेन्यू को नुकसान पहुंचा सकते थे।


चीन बना स्कैम एक्सपोर्टिंग नेशन

फिलहाल चीन में फेसबुक और इंस्टाग्राम बैन हैं, लेकिन चीनी कंपनियों को विदेशी यूजर्स को टारगेट कर विज्ञापन देने की इजाजत है। रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के प्लेटफॉर्म पर मौजूद करीब 25 प्रतिशत स्कैम और प्रतिबंधित विज्ञापन चीन से जुड़े थे। कंपनी के कर्मचारियों ने चीन को स्कैम एक्सपोर्टिंग नेशन तक बताया।

मेटा ने कुछ समय के लिए चीन से आने वाले स्कैम विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए एक एंटी-फ्रॉड टीम बनाई थी, जिससे फ्रॉड विज्ञापनों से होने वाला रेवेन्यू 19% से घटकर 9% हो गया, लेकिन 2024 के अंत में इस टीम को भंग कर दिया गया और चीनी विज्ञापन एजेंसियों पर लगा प्रतिबंध भी हटा दिया गया। इसके बाद फ्रॉड विज्ञापनों से कमाई फिर बढ़कर 16 प्रतिशत हो गई।


मेटा का जवाब

मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने रॉयटर्स से कहा कि एंटी-फ्रॉड टीम एक अस्थायी कदम थी। उन्होंने दावा किया कि मार्क जुकरबर्ग ने टीम बंद करने का निर्देश नहीं दिया, बल्कि वैश्विक स्तर पर स्कैम कम करने के प्रयास तेज करने को कहा। मेटा का कहना है कि उसने पिछले 18 महीनों में 46 मिलियन चीनी विज्ञापन हटाए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed