{"_id":"6943ee4a94a9a8c7a709b90a","slug":"youtube-india-trends-2025-most-trending-videos-creators-songs-shorts-list-2025-12-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"YouTube Trends 2025: यूट्यूबर पर किन क्रिएटर्स ने मचाई धूम, कौन-सा बॉलीवुड सॉन्ग हुआ सबसे ज्यादा वायरल?","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
YouTube Trends 2025: यूट्यूबर पर किन क्रिएटर्स ने मचाई धूम, कौन-सा बॉलीवुड सॉन्ग हुआ सबसे ज्यादा वायरल?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 18 Dec 2025 06:04 PM IST
सार
YouTube Trends 2025 List: साल 2025 के अंत में YouTube India ने ट्रेंडिंग टॉपिक्स, टॉप क्रिएटर्स, शार्ट्स और सबसे ज्यादा देखे गए गानों की लिस्ट जारी की है। रिपोर्ट बताती है कि भारतीय यूजर्स खासतौर पर Gen Z ग्लोबल ट्रेंड्स के लिए यूट्यूब पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रहे हैं।
विज्ञापन
2025 में नई ऊंचाइयों पर पहुंचे कंटेंट क्रिएटर्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साल 2025 अब खत्म होने को है और इसी के साथ YouTube India ने सालभर प्लेटफॉर्म पर छाए कंटेंट की झलक साझा की है। यूट्यूब इंडिया की एंड-ऑफ-ईयर रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सिनेमा, स्पोर्ट्स, इंटरनेट कल्चर और क्रिएटर-लेड कंटेंट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। खास बात यह है कि भारत में 76% Gen Z यूजर्स ग्लोबल इवेंट्स और ट्रेंड्स को फॉलो करने के लिए YouTube का सहारा लेते हैं। आइए जानते हैं यूट्यूब पर सालभर किस तरह के कंटेंट लायरल रहे।
2025 के YouTube ट्रेंडिंग टॉपिक्स
इस साल वेब सीरीज, फिल्मों और स्पोर्ट्स इवेंट्स का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। 2025 में यूट्यूब पर ये टॉपिक्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे:
Trending Videos
2025 के YouTube ट्रेंडिंग टॉपिक्स
इस साल वेब सीरीज, फिल्मों और स्पोर्ट्स इवेंट्स का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। 2025 में यूट्यूब पर ये टॉपिक्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे:
- Squid Game
- Saiyaara
- Coolie
- Kumbh Mela
- IPL 2025
- Sanam Teri Kasam
- Tungtungtungsahur
- Labubu
- Asia Cup
- Kpopdemonhunters
विज्ञापन
विज्ञापन
YouTube
- फोटो : FREEPIK
2025 के टॉप YouTube क्रिएटर्स
क्रिएटर इकोसिस्टम भी 2025 में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। इस साल जिन क्रिएटर्स ने सबसे ज्यादा धूम मचाई, उनमें ये शामिल हैं:
शॉर्ट्स के मामले में 2025 इंडियन और इंटरनेशनल म्यूजिक का मिक्स रहा। डांस और रील्स में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ट्रैक ATLXS – “Passo Bem Solto (Slowed)” रहा। इसके अलावा Shaky, Saiyaara, Veda Yug और Mafia जैसे गानों को भी क्रिएटर्स ने शॉर्ट्स में खूब इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: वाट्सएप पर नए अंदाज में भेजें 'हैप्पी न्यू ईयर 2026' की शुभकामनाएं, आए नए स्टिकर्स और फीचर्स
YouTube India 2025 Top Songs: इन गानों के दीवाने हुए लोग
यूट्यूब पर गानों की बात करें तो सैयारा फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'सैयारा' साल भर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग रहा। इसके साथ ही, तेलुगु सॉन्ग 'रानू बंबई की रानू' ने भी धमाल मचाया और साल का दूसरा सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग गाना बन गया। इनके अलावा संजू राथौड़ की 'शेकी' के भी लोग दीवाने रहे। टॉप गानों की लिस्ट में 'रांझन' और 'रामझोल बोले जी' जैसे गानों को भी शामिल किया गया है।
क्रिएटर इकोसिस्टम भी 2025 में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। इस साल जिन क्रिएटर्स ने सबसे ज्यादा धूम मचाई, उनमें ये शामिल हैं:
- MrBeast
- Sejal Gaba
- 김프로 KIMPRO
- Keshav Shashi Vlogs
- Tera Trigun
- Sirf Shreyansh
- Zidaan Shahid Aly
- KL BRO Biju Rithvik
- Tech Master Shorts
- Raj Shamani
शॉर्ट्स के मामले में 2025 इंडियन और इंटरनेशनल म्यूजिक का मिक्स रहा। डांस और रील्स में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ट्रैक ATLXS – “Passo Bem Solto (Slowed)” रहा। इसके अलावा Shaky, Saiyaara, Veda Yug और Mafia जैसे गानों को भी क्रिएटर्स ने शॉर्ट्स में खूब इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: वाट्सएप पर नए अंदाज में भेजें 'हैप्पी न्यू ईयर 2026' की शुभकामनाएं, आए नए स्टिकर्स और फीचर्स
YouTube India 2025 Top Songs: इन गानों के दीवाने हुए लोग
यूट्यूब पर गानों की बात करें तो सैयारा फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'सैयारा' साल भर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग रहा। इसके साथ ही, तेलुगु सॉन्ग 'रानू बंबई की रानू' ने भी धमाल मचाया और साल का दूसरा सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग गाना बन गया। इनके अलावा संजू राथौड़ की 'शेकी' के भी लोग दीवाने रहे। टॉप गानों की लिस्ट में 'रांझन' और 'रामझोल बोले जी' जैसे गानों को भी शामिल किया गया है।