सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   earbuds lost at home know how to find android iphone tricks

Earbuds Tips: घर में खो जाएं ईयरबड तो न हों परेशान, इन 3 ट्रिक्स से मिनटों में खोज निकालेंगे

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 15 Dec 2025 01:29 PM IST
सार

How To Find Lost Earbuds: म्यूजिक सुनते-सुनते नींद आ गई और सुबह देखा तो एक Earbud गायब! छोटे साइज वाले ब्लूटूथ ईयरबड्स के साथ यह समस्या आम है। अगर आप भी अक्सर अपने बड्स को घर में कहीं रखकर भूल जाते हैं, तो ये स्मार्ट तरीके आपको उन्हें चुटकियों में खोजने में मदद करेंगे।

विज्ञापन
earbuds lost at home know how to find android iphone tricks
इयरबड्स - फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्लूटूथ ईयरबड्स (Earbuds) ने तारों की झंझट तो खत्म कर दी, लेकिन एक नई मुसीबत भी खड़ी कर दी है जो है इनका खो जाना। इनका साइज इतना छोटा होता है कि ये कभी सोफे के कुशन के बीच, कभी बिस्तर के नीचे, तो कभी हमारी जींस की जेब में छिप जाते हैं। सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है जब हमें ऑफिस या कॉलेज के लिए निकलना हो और एक कान का बड नहीं मिल रहा हो। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो पूरा घर सिर पर उठाने की जरूरत नहीं है। टेक्नोलॉजी और थोड़े से जुगाड़ से आप इन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं।
Trending Videos


1. 'Find My Device' का जादुई फीचर 
चाहे आपके पास एंड्रॉइड (Android) फोन हो या आईफोन (iPhone), दोनों में ही डिवाइस खोजने का फीचर पहले से होता है। Android यूजर्स गूगल के Find My Device एप पर जाएं। अगर आपके बड्स फोन से कनेक्टेड थे, तो आप उन पर क्लिक करके Play Sound का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा करते ही आपके नन्हे बड्स से तेज 'बीप-बीप' की आवाज आने लगेगी, जिससे आप उन्हें आसानी से खोज लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: YouTube पर नहीं बढ़ रहे सब्सक्राइबर्स? अपनाएं ये 5 सीक्रेट तरीके, रॉकेट की तरह भागेगा चैनल

अगर आप iPhone यूजर हैं तो एपल के Find My एप का इस्तेमाल करें। यह आपको एकदम सटीक लोकेशन बता सकता है कि आपका AirPod आखिरी बार कहां एक्टिव था।

2. तेज म्यूजिक वाला जुगाड़ 
अगर आपके ईयरबड्स में Find My फीचर सपोर्ट नहीं करता या वह काम नहीं कर रहा, तो यह तरीका अपनाएं। अपने फोन का ब्लूटूथ ऑन करें और देखें कि क्या बड्स कनेक्ट हो रहे हैं। अगर कनेक्ट हो गए, तो यूट्यूब या म्यूजिक प्लेयर पर फुल वॉल्यूम में कोई गाना चला दें। ईयरबड से आने वाली आवाज से आप उसे खोज सकते हैं। ध्यान रहे, यह तभी काम करेगा जब बड्स में बैटरी हो और कमरे में शोर-शराबा न हो।

यह भी पढ़ें: अब Google Maps को सीधे कंट्रोल करेगा AI, गूगल ने डेवलपर्स का काम किया आसान, लॉन्च किया ये खास टूल

3. ब्लूटूथ रेंज का करें इस्तेमाल 
अगर बड्स दिखाई नहीं दे रहे और आवाज भी नहीं आ रही, तो ब्लूटूथ सिग्नल की मदद लें। बड्स को कनेक्ट करने की कोशिश करते हुए घर के अलग-अलग कोनों में जाएं। जिस जगह पर जाते ही बड्स फोन से Connect हो जाएं, समझ जाइए कि वो उसी 10 मीटर के दायरे में छिपे हैं। जैसे ही आप उनसे दूर जाएंगे, कनेक्शन टूट जाएगा। इससे आपको एक अंदाजा मिल जाएगा कि किस कमरे या फर्नीचर के पास खोजबीन करनी है।

सावधानी ही बचाव है 
टेक एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि इस्तेमाल के तुरंत बाद बड्स को उनके केस में ही रखें। केस का साइज बड़ा होता है, इसलिए उसका खोना मुश्किल है और बड्स भी सुरक्षित रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed