{"_id":"693be307d73222a241021d6d","slug":"youtube-earning-shorts-1000-views-know-about-high-paying-niches-2025-12-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"YouTube Shorts: शॉर्ट्स के 1,000 व्यूज पर कितने पैसे देता है यूट्यूब? किस तरह के कंटेंट से होगी ज्यादा कमाई?","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
YouTube Shorts: शॉर्ट्स के 1,000 व्यूज पर कितने पैसे देता है यूट्यूब? किस तरह के कंटेंट से होगी ज्यादा कमाई?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 12 Dec 2025 03:16 PM IST
सार
YouTube Earning From Shorts: यूट्यूब पर नया चैनल बनाने वाले क्रिएटर्स अक्सर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि शॉर्ट्स से कितनी कमाई हो सकती है। जानिए किस तरह के कंटेंट बनाकर आप यूट्यूब से अर्निंग बढ़ा सकते हैं।
विज्ञापन
यूट्यूब से कमाई
- फोटो : AI जनरेटेड
यूट्यूब के कितनी कमाई होती है इसको लेकर अक्सर नए कंटेंट क्रिएटर्स के मन में भ्रम रहता है। यूट्यूब ने समय के साथ अपने कंटेंट पॉलिसी में कई बदलाव किए हैं। इससे होने वाली कमाई सिर्फ व्यूज पर ही नहीं, बल्कि सब्सक्राइबर्स की संख्या, एंगेजमेंट और कंटेंट का प्रकार भी मायने रखता है। यूट्यूब पर शॉर्ट्स भी कमाई का नया जरिया बन गया है। अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि यूट्यूब सबसे ज्यादा किस तरह के कंटेंट से पैसे कमाए जा सकते हैं।
Trending Videos
यूट्यूब
- फोटो : AI
YouTube से कमाई किन बातों पर निर्भर करती है?
यूट्यूब ने अगल-अलग देशों में चैनल मॉनिटाइजेशन के लिए अगल-अलग नियम बनाए हैं। इस हिसाब से भारत में कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई भी दूसरे देशों से अलग है। मॉनिटाइजेशन का मतलब है कि कब आपका चैलन इनकम जनरेट करने लायक हो जाता है, यानी आप AdSense से कमाई करने लगते हैं। यूट्यूब ने इसके लिए कुछ टर्म्स एड कंडिशंस तय किए हैं। कमाई करने के लिए आपको YouTube के YouTube Partner Program में शामिल होना पड़ता है।
यूट्यूब ने अगल-अलग देशों में चैनल मॉनिटाइजेशन के लिए अगल-अलग नियम बनाए हैं। इस हिसाब से भारत में कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई भी दूसरे देशों से अलग है। मॉनिटाइजेशन का मतलब है कि कब आपका चैलन इनकम जनरेट करने लायक हो जाता है, यानी आप AdSense से कमाई करने लगते हैं। यूट्यूब ने इसके लिए कुछ टर्म्स एड कंडिशंस तय किए हैं। कमाई करने के लिए आपको YouTube के YouTube Partner Program में शामिल होना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
YouTube
- फोटो : अमर उजाला
YouTube चैनल कब होता है मॉनिटाइज?
भारत में YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। इसके अलावा, 12 महीनों में आपको 4000 घंटे का वॉच टाइम (लॉन्ग वीडियो के लिए) और 90 दिनों में 1 करोड़ शॉर्ट्स व्यूज का टार्गेट पूरा करना होगा। यह टार्गेट पूरा करने के बाद आप YouTube Partner Program (YPP) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूट्यूब कुछ चैनल्स को केवल 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटे/30 लाख व्यूज पर भी मॉनिटाइज कर रहा है। 2025 के नए नियमों में YouTube ने AI-जनरेटेड या खराब कंटेंट को पूरा तरह प्रतिबंध कर दिया है।
भारत में YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। इसके अलावा, 12 महीनों में आपको 4000 घंटे का वॉच टाइम (लॉन्ग वीडियो के लिए) और 90 दिनों में 1 करोड़ शॉर्ट्स व्यूज का टार्गेट पूरा करना होगा। यह टार्गेट पूरा करने के बाद आप YouTube Partner Program (YPP) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूट्यूब कुछ चैनल्स को केवल 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटे/30 लाख व्यूज पर भी मॉनिटाइज कर रहा है। 2025 के नए नियमों में YouTube ने AI-जनरेटेड या खराब कंटेंट को पूरा तरह प्रतिबंध कर दिया है।
Youtube
- फोटो : अमर उजाला
Shorts पर 1,000 व्यूज आने पर कितनी होती है कमाई?
YouTube पर आप लॉन्ग फॉर्म कंटेंट बनाकर हर 1000 व्यूज पर 50 रुपये से 200 रुपये (Rate Per Mille- RPM) तक कमा सकते हैं। इसके अलावा आप Join प्रोग्राम, Super chat और Super sticker से भी कमा सकते हैं। यूट्यूब भारत में 1000 शॉर्ट्स व्यूज पर अधिकतम 30 रुपये देता है, जो कि कंटेंट के प्राकर के आधार पर ज्यादा भी हो सकता है। समझ लीजिए कि यदि आप शॉर्ट्स से 10 लाख व्यूज लाते हैं तो आप 15,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
YouTube पर आप लॉन्ग फॉर्म कंटेंट बनाकर हर 1000 व्यूज पर 50 रुपये से 200 रुपये (Rate Per Mille- RPM) तक कमा सकते हैं। इसके अलावा आप Join प्रोग्राम, Super chat और Super sticker से भी कमा सकते हैं। यूट्यूब भारत में 1000 शॉर्ट्स व्यूज पर अधिकतम 30 रुपये देता है, जो कि कंटेंट के प्राकर के आधार पर ज्यादा भी हो सकता है। समझ लीजिए कि यदि आप शॉर्ट्स से 10 लाख व्यूज लाते हैं तो आप 15,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
विज्ञापन
YouTube Music
- फोटो : YouTube Music
किस तरह के कंटेंट पर सबसे ज्यादा पैसे देता YouTube?
ऐसा नहीं है कि सभी तरह के कंटेंट पर एक जैसी कमाई होती है। यूट्यूब ने कुछ कंटेंट को अपनी हाई पेइंग लिस्ट में रखा है। अगर आप यूट्यूब पर टेक, फाइनेंस और एजुकेशन से संबंधित कंटेंट बनाते हैं, तो यूट्यूब प्रति 1000 व्यूज (RPM) पर अधिक पैसे देता है, जो कि 50 रुपये से 200 रुपये के बीच हो सकता है, यानी आप हर 1000 व्यूज पर ज्यादा कमा सकते हैं। मान लीजिए कि आप एक टेक कंटेंट बनाते हैं जो तेजी से वायरल हो गया, तो 1 मिलियन ( 10 लाख) व्यूज होने पर आप 1,50,000 रुपये या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
डिस्केमर: यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
ऐसा नहीं है कि सभी तरह के कंटेंट पर एक जैसी कमाई होती है। यूट्यूब ने कुछ कंटेंट को अपनी हाई पेइंग लिस्ट में रखा है। अगर आप यूट्यूब पर टेक, फाइनेंस और एजुकेशन से संबंधित कंटेंट बनाते हैं, तो यूट्यूब प्रति 1000 व्यूज (RPM) पर अधिक पैसे देता है, जो कि 50 रुपये से 200 रुपये के बीच हो सकता है, यानी आप हर 1000 व्यूज पर ज्यादा कमा सकते हैं। मान लीजिए कि आप एक टेक कंटेंट बनाते हैं जो तेजी से वायरल हो गया, तो 1 मिलियन ( 10 लाख) व्यूज होने पर आप 1,50,000 रुपये या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
डिस्केमर: यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।