{"_id":"693abfd5f57492a6e806079f","slug":"why-iphone-green-orange-light-appears-camera-mic-alert-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: iPhone में क्यों जलती है ग्रीन और ऑरेंज लाइट? सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: iPhone में क्यों जलती है ग्रीन और ऑरेंज लाइट? सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 11 Dec 2025 06:28 PM IST
सार
Why Green-Orange Light In iPhone: आईफोन यूजर्स अक्सर कॉल या रिकॉर्डिंग के दौरान स्क्रीन पर ग्रीन और ऑरेंज लाइट जलते देखते हैं, लेकिन कई नए यूजर्स नहीं जानते कि ये संकेत क्यों आते हैं। जानिए इनका क्या काम होता है।
विज्ञापन
आईफोन में क्यों जलती है ये लाइट?
- फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन
विस्तार
अगर आपने हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone इस्तेमाल किया है, तो कॉल के दौरान या किसी एप का उपयोग करते समय स्क्रीन के टॉप में डायनामिक आइलैंड के पास कभी ग्रीन और कभी ऑरेंज लाइट जलते जरूर देखा होगा। कई नए यूजर्स कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं कि इस तरह की लाइट क्यों जलती है? अगर आप भी आईफोन यूजर हैं और आपको नहीं पता कि इन लाइट के जलने का क्या कारण है, तो यहां जानिए।
ग्रीन और ऑरेंज लाइट का असली मतलब
असल में ये लाइटें iPhone में आपकी सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए दिया गया एक खास फीचर है। यहां आपको इन लाइट्स के जलने की असली वजह बताते हैं। दरअसल, ग्रीन डॉट तब जलता है, जब आपके iPhone में कैमरे का यूज हो रहा होता है। चाहे वह वीडियो कॉल हो, कैमरा एप हो या कोई भी अन्य एप जो कैमरा एक्सेस करता हो।
क्यों मिलते हैं ये लाइट?
वहीं ऑरेंज डॉट यह संकेत देता है कि आपका माइक्रोफोन एक्टिव है और कोई एप आपकी आवाज रिकॉर्ड कर रही है। ये डॉट्स जानबूझकर जोड़े गए हैं ताकि यूजर को तुरंत पता लग सके कि कोई एप छिपकर कैमरा या माइक्रोफोन एक्सेस तो नहीं कर रहा। इससे फोन में इंस्टॉल मालवेयर या संदिग्ध एप्स को पकड़ना आसान हो जाता है।
कौन-सा एप कैमरा या माइक एक्सेस करता है?
अगर आप कैमरा या माइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे, फिर भी ग्रीन या ऑरेंज डॉट दिख जाए, तो बस कंट्रोल सेंटर खोलें। यहां साफ दिख जाएगा कि कौन-सी एप इन फीचर्स को एक्सेस कर रहा है। अगर एप के बारे में आपको कुछ भी गड़बड़ लगे, तो तुरंत उसे बंद कर दें या परमिशन ऑफ कर दें।
क्या इन लाइटों को बंद किया जा सकता है?
iPhone में ग्रीन और ऑरेंज डॉट लाइट स्थायी होते हैं और इन्हें बंद नहीं किया जा सकता है। ये छोटे-से डॉट्स आपकी प्राइवेसी को मजबूत करते हैं और किसी भी अनचाही एक्टिविटी का पता लगाने में मदद करते हैं।
Trending Videos
ग्रीन और ऑरेंज लाइट का असली मतलब
असल में ये लाइटें iPhone में आपकी सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए दिया गया एक खास फीचर है। यहां आपको इन लाइट्स के जलने की असली वजह बताते हैं। दरअसल, ग्रीन डॉट तब जलता है, जब आपके iPhone में कैमरे का यूज हो रहा होता है। चाहे वह वीडियो कॉल हो, कैमरा एप हो या कोई भी अन्य एप जो कैमरा एक्सेस करता हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यों मिलते हैं ये लाइट?
वहीं ऑरेंज डॉट यह संकेत देता है कि आपका माइक्रोफोन एक्टिव है और कोई एप आपकी आवाज रिकॉर्ड कर रही है। ये डॉट्स जानबूझकर जोड़े गए हैं ताकि यूजर को तुरंत पता लग सके कि कोई एप छिपकर कैमरा या माइक्रोफोन एक्सेस तो नहीं कर रहा। इससे फोन में इंस्टॉल मालवेयर या संदिग्ध एप्स को पकड़ना आसान हो जाता है।
कौन-सा एप कैमरा या माइक एक्सेस करता है?
अगर आप कैमरा या माइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे, फिर भी ग्रीन या ऑरेंज डॉट दिख जाए, तो बस कंट्रोल सेंटर खोलें। यहां साफ दिख जाएगा कि कौन-सी एप इन फीचर्स को एक्सेस कर रहा है। अगर एप के बारे में आपको कुछ भी गड़बड़ लगे, तो तुरंत उसे बंद कर दें या परमिशन ऑफ कर दें।
क्या इन लाइटों को बंद किया जा सकता है?
iPhone में ग्रीन और ऑरेंज डॉट लाइट स्थायी होते हैं और इन्हें बंद नहीं किया जा सकता है। ये छोटे-से डॉट्स आपकी प्राइवेसी को मजबूत करते हैं और किसी भी अनचाही एक्टिविटी का पता लगाने में मदद करते हैं।