सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Buying a TV: What Really Matters and Should You Still Care About OLED vs QLED?

TV Guide: OLED, QLED या MiniLED? मार्केटिंग के जाल में न फंसें, टीवी खरीदते वक्त बस इन 6 बातों का रखें ध्यान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 11 Dec 2025 02:17 PM IST
सार

जब भी हमें अपने और अपने परिवार के लिए टीवी का चुनाव करना होता है तो हम अक्सर कंफ्यूज रहते हैं। कई मार्केटिंग शब्दों और दावों के कारण खरीद मुश्किल लग सकती है। लेकिन इस लेख में हम 6 आसान स्टेप्स में बताएंगे आपके लिए कौन सी टीवी परफेक्ट रहेगी।

विज्ञापन
Buying a TV: What Really Matters and Should You Still Care About OLED vs QLED?
टीवी खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहले के समय में टीवी चुनना इतना आसान होता था कि लोग बस बाजार जाते थे और दुकान पर टीवी देखकर खरीद लेते थे। लेकिन अब इतनी विविधता और भारी-भरकम तकनीकी नामों की वजह से टीवी चुनना उतना ही मुश्किल हो गया है। लेकिन असल में अपने लिए टीवी चुनना बहुत आसान है। बस आपको अपनी प्राथमिकता तय करनी है। आपको टीवी की बुनियादी खूबियों पर ध्यान देना है। यही चीजें टीवी का असली अनुभव तय करती हैं।
Trending Videos


कई ब्रांड अपने टीवी में मोशन एक्सीलेरेटर, एआई प्रोसेसर, XR क्लैरिटी जैसे भारी-भरकम नाम दिखाते हैं। इससे तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी तकनीक की टीवी खरीदें। लेकिन आपको टीवी खरीदते समय इन सबको नजरअंदाज करना है और मूलभूत चीजों पर फोकस करना है। इस लेख में हमने आपके लिए टीवी खरीदते समय ध्यान रखने बातों को बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

1. स्क्रीन क्वालिटी, स्क्रीन टेक्नोलॉजी और स्क्रीन साइज

टीवी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है स्क्रीन। बाकी सब बाद में आता है।

स्क्रीन साइज कैसे चुनें?

आप टीवी से कितने दूर बैठने वाले हैं उस हिसाब से टीवी की साइज चुनें। अगर 5 फीट से कम दूरी हो तो 43-50 इंच, 5-7 फीट दूरी के लिए 55 इंच और 8 फीट या उससे अधिक दूरी के लिए 65 इंच या बड़ी टीवी पर्याप्त रहेगी। अपने लिए परफेक्ट टीवी साइज जानने के लिए आप एक फॉर्मुला का इस्तेमाल कर सकते हैं
Viewing Distance (in inches) ÷ 1.6 = Ideal TV Size

कौन-सी स्क्रीन टेक्नोलॉजी सबसे अच्छी है?

वर्तमान समय में बाजार में टीवी के 4 मुख्य विकल्प मौजूद हैं:
  • OLED (ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड)- सबसे बेहतरीन क्वालिटी
  • MiniLED (मिनिएचर लाइट एमिटिंग डायोड)- सबसे ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले
  • QLED (क्वांटम डॉट लाइट एमिटिंग डायोड)- अच्छी क्वालिटी, मिड-रेंज डिस्प्ले
  • LED (लाइट-एमिटिंग डायोड)- बजट डिस्प्ले, ज्यादातर बजट टीवी में इस्तेमाल होता है

HDR: Dolby Vision या HDR10+?

ये टीवी की क्वालिटी को थोड़ा बढ़ाता जरूर है। लेकिन ये स्क्रीन टेक्नोलॉजी जितना नहीं जरूरी नहीं है। सैमसंग टीवी डॉल्बी विजन नहीं देते, लेकिन उनकी MiniLED/OLED क्वालिटी फिर भी बेहतर होती है।

रिफ्रेश रेट 

अगर आप टीवी पर गेमिंग नहीं करते। तो ये फीचर आपके काम का नहीं है। और अगर आप टीवी में गेमिंग करते हैं तो 120Hz रिफ्रेश रेट आपकी टीवी के लिए काफी है।

2. ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट: सबसे महत्वपूर्ण

टीवी की स्क्रीन जितनी ब्राइट होगी, पिक्चर उतनी साफ दिखाई देगी। OLED की ब्राइटनेस कम होती है, लेकिन उसका कॉन्ट्रास्ट बहुत ज्यादा होता है इसलिए पिक्चर शानदार लगती है। नए OLED मॉडल पहले से ज्यादा ब्राइट आते हैं। अगर आप रोशनी वाले कमरे में टीवी चलाना चाहते हैं तो QLED या MiniLED बेहतर रहेंगे। स्क्रीन में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग हो तो और भी अच्छा है।

3. कौन सा टीवी सॉफ्टवेयर बेस्ट?

एंड्रॉयड टीवी में एप सपोर्ट सबसे अच्छा होता है। सैमसंग टाइजेन और एलजी वेबओएस भी ठीक हैं। खासकर अगर आप बाहरी स्ट्रीमिंग डिवाइस (फायर टीवी स्टिक, एपल टीवी) का उपयोग करते हैं।

4. टीवी में प्रोसेसर की टेंशन बिल्कुल न लें

आजकल की टीवी में आने वाले लगभग सभी टीवी प्रोसेसर पर्याप्त तेज हैं। एआई प्रोसेसर या अपस्केलिंग के दावे ज्यादातर मार्केटिंग होते हैं।

5. टीवी खरीदते समय इन अन्य जरूरी बातों पर ध्यान दें 

  • टीवी स्टैंड: सेंट्रल स्टैंड छोटे टेबल पर फिट हो जाता है
  • HDMI eARC: यह पोर्ट साउंडबार के लिए जरूरी होता है
  • वाई-फाई 5GHz या वाई-फाई 6/7 सपोर्ट: टीवी के लिए अच्छा रहेगा
  • पोर्ट प्लेसमेंट: आसानी से पहुंच में हो
  • बिल्ड क्वालिटी: टीवी और रिमोट दोनों मजबूत होने चाहिए

6. टीवी की साउंड उतनी महत्वपूर्ण नहीं

आज कल टीवी को जितना हो सके पतला बनाने का ट्रेंड है। इसलिए साउंड सभी में लगभग समान होती है। अगर अच्छी साउंड चाहिए तो साउंडबार खरीदें। सस्ता साउंडबार भी टीवी की साउंड से बेहतर होगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed