Whatsapp: वाट्सएप बड़े बदलाव की तैयारी में, जल्द एप पर दिख सकते हैं एड्स! जानिए क्या है बचने का तरीका?
वाट्सएप ने स्टेटस और चैनल्स के अंदर विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया है। यूजर्स को अब अपडेट्स टैब में प्रमोशनल पोस्ट दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सामान्य चैट्स विज्ञापन-मुक्त हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इन एड्स को मैनेज कर पाएंगे।
विस्तार
मेटा की कंपनी वाट्सएप ने चुपचाप बिना किसी बड़े एलान के अपने एप में विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में कई यूजर्स ने बताया कि वे वाट्सएप पर जिन चैनल्स को फॉलो करते हैं, उनमें प्रमोशनल पोस्ट दिखाई दे रहे हैं। इसे वाट्सएप के अब तक के सबसे बड़े बदलावों में से एक माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सहित कई देशों में अब अपडेट्स टैब के अंदर खासकर स्टेटस और चैनल्स सेक्शन में एड्स दिखने लगे हैं। अगर आपकी चैट्स में कोई विज्ञापन नहीं दिख रहा है तो जल्द ही आपको एड्स देखने मिल सकते हैं। यह साफ है कि मेटा अब वाट्सएप को कमाई का नया जरिया बनाने की कोशिश में है।
कुछ यूजर्स को तो इन-एप नोटिफिकेशन के माध्यम से नई विज्ञापन पॉलिसी की जानकारी भी भेजी गई है। मेटा पहले ही बता चुका है कि आने वाले समय में वाट्सएप स्टेटस में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। और अब यह फीचर धीरे-धीरे सभी के लिए रोलआउट हो रहा है।
वाट्सएप का कहना है कि इन एड्स की मदद से यूजर्स आसानी से नए बिजनेस खोज सकेंगे और एप के अंदर ही प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के बारे में बातचीत शुरू कर सकेंगे। कंपनी ने यह भी कहा है कि प्राइवेट चैट्स, कॉल्स और स्टेटस का डाटा विज्ञापन दिखाने में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, क्योंकि ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।
एड्स मुख्य रूप से आपके लोकेशन, फोन की भाषा और स्टेटस या चैनल्स पर आपकी एक्टिविटी के आधार पर दिखाए जाएंगे। हालांकि इस बदलाव से कई यूजर्स नाराज हैं, लेकिन वाट्सएप का दावा है कि यूजर्स अपने एड्स को कुछ हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। वे अपनी एड प्रेफरेंस सेट कर सकते हैं, खास विज्ञापनों को छिपा सकते हैं और परेशान करने वाले एड्स को रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
वाट्सएप में एड प्रेफरेंस कैसे मैनेज करें?
सबसे पहले अपनी वाट्सएप की सेटिंग में जाएं। अब अकाउंट सेंटर में जाकर। यहां आपको अकाउंट सेटिंग्स मिलेगी जहां पर आपको एड प्रेफरेंस में जाकर अपनी विज्ञापन सेटिंग्स बदलनी है। अगर स्टेटस में कोई एड दिखाई दे, तो ऊपर दिए तीन-डॉट मेन्यू पर टैप करें और हाइड एड चुनें। चैनल्स में दिख रहे स्पॉन्सर्ड एड्स पर टैप करके उन्हें हाइड या मैनेज कर सकते हैं, और गलत या अप्रासंगिक एड्स की रिपोर्ट भी कर सकते हैं।