{"_id":"693bb6e0227a64a0b7082560","slug":"why-127000-number-sending-sms-trai-rbi-digital-consent-project-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SMS: कौन भेज रहा है 127000 नंबर से मैसेज, कहीं फ्रॉड तो नहीं? जानिए क्या है सच्चाई?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
SMS: कौन भेज रहा है 127000 नंबर से मैसेज, कहीं फ्रॉड तो नहीं? जानिए क्या है सच्चाई?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:14 PM IST
सार
कई मोबाइल यूजर्स को 127000 नंबर से SMS मिल रहे हैं, जिससे लोग चिंता में हैं। कई लोग सोच रहे हैं कि ये मैसेज किसी फ्रॉड का हिस्सा तो नहीं? लेकिन इस मैसेज के मिलने का क्या कारण है और यह कौन भैज रहा है, आइए जानते हैं।
विज्ञापन
SMS (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आजकल लोगों को फोन पर 127000 नंबर से SMS मिल रहे हैं। ऐसे में कई लोग परेशान हैं कि क्या ये कोई स्पैम या फ्रॉड तो नहीं। तो चलिए जानते हैं कि इस नंबर से मिलने वाले SMS कौन भेज रहा है और क्या इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं?
127000 नंबर की क्या है सच्चाई?
अगर आपके मोबाइल पर भी 127000 नंबर से कोई मैसेज आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसे किसी तरह का स्पैम या फ्रॉड समझने की गलती न करें। यह एक आधिकारिक और सुरक्षित संदेश है, जिसका मकसद आपको प्रमोशनल SMS पर बेहतर नियंत्रण देना है। यह मैसेज TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और RBI के संयुक्त टेस्ट प्रोजेक्ट के तहत टोलीकॉम उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूट्यूब से Golden Play Button मिलने के बाद यूट्यूबर की कमाई कितनी बढ़ती है?
इस प्रोजेक्ट का नाम है डिजिटल कॉन्सेंट एक्विजिशन (DCA), जिसके तहत ग्राहकों की प्रमोशनल मैसेज की परमिशन को डिजिटल तौर पर अपडेट किया जा रहा है।
क्यों भेजे जा रहे हैं ये SMS?
आजकल ज्यादातर प्रमोशनल SMS भेजने वाले बिजनेस को यूजर्स की डिजिटल कन्सेंट रजिस्ट्री रखनी होती है। लेकिन कई बार बैंक या अन्य कंपनियां पेपर फॉर्म पर यूजर से प्रमोशनल मैसेज की अनुमति ले लेती हैं।
समस्या तब होती है जब यूजर प्रमोशनल SMS बंद करना चाहता है, लेकिन पेपर फॉर्म पर दी गई परमिशन को हटाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसका नतीजा ये होता है कि यूजर को लगातार अनचाहे SMS मिलते रहते हैं। इसी समस्या को खत्म करने के लिए यह नया डिजिटल कन्सेंट टेस्ट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें: ओपनएआई ने एआई स्किल्स सिखाने के लिए नए सर्टिफिकेशन कोर्स लॉन्च किए, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
अब क्या बदलने वाला है?
TRAI और RBI का यह टेस्ट प्रोजेक्ट यूजर को प्रमोशनल SMS से जुड़ी परमिशन पर पूरा कंट्रोल देगा। इस प्रोजेक्ट के तहत बैंक और बिजनेस अपनी पुरानी पेपर फॉर्म वाली परमिशन को एक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे। यूजर को SMS में एक लिंक भेजा जाएगा। यह लिंक उन्हें कन्सेंट मैनेजमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां यूजर देख सकेगा कि उसने कौन-कौन सी परमिशन दे रखी है। यूजर चाहे तो इन परमिशन को जारी रख सकता है या पूरी तरह हटा सकता है। सबसे अच्छी बात ये है कि प्रक्रिया पूरी तरह ऑप्शनल है। अगर आप कुछ नहीं करना चाहते, तो भी कोई समस्या नहीं है।
Trending Videos
127000 नंबर की क्या है सच्चाई?
अगर आपके मोबाइल पर भी 127000 नंबर से कोई मैसेज आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसे किसी तरह का स्पैम या फ्रॉड समझने की गलती न करें। यह एक आधिकारिक और सुरक्षित संदेश है, जिसका मकसद आपको प्रमोशनल SMS पर बेहतर नियंत्रण देना है। यह मैसेज TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और RBI के संयुक्त टेस्ट प्रोजेक्ट के तहत टोलीकॉम उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: यूट्यूब से Golden Play Button मिलने के बाद यूट्यूबर की कमाई कितनी बढ़ती है?
इस प्रोजेक्ट का नाम है डिजिटल कॉन्सेंट एक्विजिशन (DCA), जिसके तहत ग्राहकों की प्रमोशनल मैसेज की परमिशन को डिजिटल तौर पर अपडेट किया जा रहा है।
क्यों भेजे जा रहे हैं ये SMS?
आजकल ज्यादातर प्रमोशनल SMS भेजने वाले बिजनेस को यूजर्स की डिजिटल कन्सेंट रजिस्ट्री रखनी होती है। लेकिन कई बार बैंक या अन्य कंपनियां पेपर फॉर्म पर यूजर से प्रमोशनल मैसेज की अनुमति ले लेती हैं।
समस्या तब होती है जब यूजर प्रमोशनल SMS बंद करना चाहता है, लेकिन पेपर फॉर्म पर दी गई परमिशन को हटाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसका नतीजा ये होता है कि यूजर को लगातार अनचाहे SMS मिलते रहते हैं। इसी समस्या को खत्म करने के लिए यह नया डिजिटल कन्सेंट टेस्ट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें: ओपनएआई ने एआई स्किल्स सिखाने के लिए नए सर्टिफिकेशन कोर्स लॉन्च किए, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
अब क्या बदलने वाला है?
TRAI और RBI का यह टेस्ट प्रोजेक्ट यूजर को प्रमोशनल SMS से जुड़ी परमिशन पर पूरा कंट्रोल देगा। इस प्रोजेक्ट के तहत बैंक और बिजनेस अपनी पुरानी पेपर फॉर्म वाली परमिशन को एक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे। यूजर को SMS में एक लिंक भेजा जाएगा। यह लिंक उन्हें कन्सेंट मैनेजमेंट पेज पर ले जाएगा। यहां यूजर देख सकेगा कि उसने कौन-कौन सी परमिशन दे रखी है। यूजर चाहे तो इन परमिशन को जारी रख सकता है या पूरी तरह हटा सकता है। सबसे अच्छी बात ये है कि प्रक्रिया पूरी तरह ऑप्शनल है। अगर आप कुछ नहीं करना चाहते, तो भी कोई समस्या नहीं है।