{"_id":"693aa78e4da7b342db0e168b","slug":"whatsapp-security-tips-keep-these-security-settings-on-to-protect-from-hackers-2025-12-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: WhatsApp में इन तीन Settings को कभी न करें ऑफ, हैकर्स की बुरी नजर से रखते हैं सेफ","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: WhatsApp में इन तीन Settings को कभी न करें ऑफ, हैकर्स की बुरी नजर से रखते हैं सेफ
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 11 Dec 2025 04:44 PM IST
सार
WhatsApp Security Tips: व्हाट्सएप यूजर्स पर अक्सर हैकिंग का खतरा बना रहता है, खासकर तब जब फोन में मैलवेयर घुस जाए। ऐसे में एप की कुछ खास सेटिंग्स आपकी प्राइवेसी को काफी मजबूत बना सकती हैं। इन्हें ऑन करने से चैट, कॉल और डेटा काफी हद तक सुरक्षित हो जाता है।
विज्ञापन
whatsapp
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर्स वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप है। इस एप में आपकी बातचीत को सिक्योर रखने के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, अगर हैकर्स ने आपके फोन में मैलवेयर या वायरस इंस्टॉल कर दिया तो व्हाट्सएप से भी आपकी जरूरी जानकारी चुराई जा सकती है। ऐसे में यूजर्स की गोपनियता बनाए रखने के लिए व्हाट्सएप कुछ ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स देता है जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरुरी है। ये फीचर्स डिफॉल्ट रूप से बंद होते हैं, जिसे आपको आज ही तुरंत ऑन कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं वे फीचर्स कौन-से हैं।
IP Address को करें हाइड
पहली सेटिंग IP Address को हाइड करने की है। बता दें कि व्हाट्सएप में वॉइस और वीडियो कॉल्स के दौरान हैकर आपका IP Address ट्रेस कर सकते हैं। इससे आपकी लोकेशन और आइडेंटिटी को जाना जा सकता है। कॉल क्वालिटी खराब न हो इसलिए व्हाट्सएप में यह सेटिंग डिफॉल्ट रूप से बंद होती है, लेकिन आप इसे मैनुअली ऑन कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp के Settings में जाकर Privacy का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद सबसे नीचे स्क्रॉल कर Advanced ऑप्शन में जाएं। यहां आपको Protect IP Address In Calls का ऑप्शन दिखेगा। इसके टॉगल को ऑनकर दें।
Trending Videos
IP Address को करें हाइड
पहली सेटिंग IP Address को हाइड करने की है। बता दें कि व्हाट्सएप में वॉइस और वीडियो कॉल्स के दौरान हैकर आपका IP Address ट्रेस कर सकते हैं। इससे आपकी लोकेशन और आइडेंटिटी को जाना जा सकता है। कॉल क्वालिटी खराब न हो इसलिए व्हाट्सएप में यह सेटिंग डिफॉल्ट रूप से बंद होती है, लेकिन आप इसे मैनुअली ऑन कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp के Settings में जाकर Privacy का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद सबसे नीचे स्क्रॉल कर Advanced ऑप्शन में जाएं। यहां आपको Protect IP Address In Calls का ऑप्शन दिखेगा। इसके टॉगल को ऑनकर दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्हाट्सएप सिक्योरिटी सेटिंग्स
- फोटो : Adobe Stock
इससे ये होगा कि अब अगली बार के आपका कॉल सीधे एप-टू-एप कनेक्ट होने के बजाय व्हाट्सएप के सर्वर से कनेक्ट होगी। व्हाट्सएप का सर्वर आपकी IP Address को हाइड कर देगा। इससे कॉल क्वालिटी थोड़ी कम हो जाएगी, लेकिन कॉल के दौरान हैकिंग का खतरा कई गुना कम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: नया फोन खरीद रहे हैं? सिर्फ रैम और कैमरा ही नहीं, इन 7 जरूरी फीचर्स को समझकर ही करें फैसला
Link Preview को करें डिसेबल
हैकिंग से बचाने के लिए अगली प्राइवेसी सेटिंग लिंग प्रीव्यू को डिसेबल करने की है। यह सेटिंग भी पहले से बंद होती है। Link Preview डिसेबल होने से आपके द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक का प्रीव्यू जनरेट नहीं होगा। यह सेटिंग IP Address को सुरक्षा की दूसरी लेयर प्रदान करता है। इसके लिए WhatsApp के Settings में जाकर Privacy ऑप्शन चुनें। इसके बाद नीचे स्क्रॉल कर Advanced ऑप्शन में जाएं। यहां आपको Disable Link Previews का ऑप्शन दिखेगा, जिसके टॉगल को ऑन करना होगा।
यह भी पढ़ें: मोबाइल चोरी होने पर घबराएं नहीं, सबसे पहले करें ये 4 काम, खोया हुआ फोन मिलेगा वापस
Security Notifications करें ऑन
व्हाट्सएप पर हर कॉन्टैक्ट को एक यूनिट सिक्योरिटी कोड दिया जाता है। इस सिक्योरिटी कोड से पता चलता है कि आपको मैसेज या कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान सही है और मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है। अगर कोई हैकर सिक्योरिटी कोड बदल कर आपकी चैट में घुसपैठ करने की कोशिश करे, तो इस सेटिंग के ऑन रहने से व्हाट्सएप को इसकी सूचना मिल जाती है और एप यूजर को अलर्ट भेज देता है। इस सेटिंग को ऑन करने के लिए आपको WhatsApp के Settings में जाकर Account सेक्शन में जाना होगा। यहां Security Notifications में जाकर Show Security Notifications On This Device के टॉगर को ऑन कर दें। व्हाट्सएप पर आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, लेकिन इन सेटिंग को ऑन करने के बाद हैकिंग की गुंजाईश बिल्कुल न के बराबर रह जाती है।
यह भी पढ़ें: नया फोन खरीद रहे हैं? सिर्फ रैम और कैमरा ही नहीं, इन 7 जरूरी फीचर्स को समझकर ही करें फैसला
Link Preview को करें डिसेबल
हैकिंग से बचाने के लिए अगली प्राइवेसी सेटिंग लिंग प्रीव्यू को डिसेबल करने की है। यह सेटिंग भी पहले से बंद होती है। Link Preview डिसेबल होने से आपके द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक का प्रीव्यू जनरेट नहीं होगा। यह सेटिंग IP Address को सुरक्षा की दूसरी लेयर प्रदान करता है। इसके लिए WhatsApp के Settings में जाकर Privacy ऑप्शन चुनें। इसके बाद नीचे स्क्रॉल कर Advanced ऑप्शन में जाएं। यहां आपको Disable Link Previews का ऑप्शन दिखेगा, जिसके टॉगल को ऑन करना होगा।
यह भी पढ़ें: मोबाइल चोरी होने पर घबराएं नहीं, सबसे पहले करें ये 4 काम, खोया हुआ फोन मिलेगा वापस
Security Notifications करें ऑन
व्हाट्सएप पर हर कॉन्टैक्ट को एक यूनिट सिक्योरिटी कोड दिया जाता है। इस सिक्योरिटी कोड से पता चलता है कि आपको मैसेज या कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान सही है और मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है। अगर कोई हैकर सिक्योरिटी कोड बदल कर आपकी चैट में घुसपैठ करने की कोशिश करे, तो इस सेटिंग के ऑन रहने से व्हाट्सएप को इसकी सूचना मिल जाती है और एप यूजर को अलर्ट भेज देता है। इस सेटिंग को ऑन करने के लिए आपको WhatsApp के Settings में जाकर Account सेक्शन में जाना होगा। यहां Security Notifications में जाकर Show Security Notifications On This Device के टॉगर को ऑन कर दें। व्हाट्सएप पर आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, लेकिन इन सेटिंग को ऑन करने के बाद हैकिंग की गुंजाईश बिल्कुल न के बराबर रह जाती है।