{"_id":"693bf9028bdc50660f056e7a","slug":"iphone-without-camera-know-why-company-is-making-how-to-buy-and-what-is-price-2025-12-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"No Camera iPhone: कभी देखा है बिना कैमरे वाला आईफोन? जानें क्यों बनाए जाते हैं और कौन करता है इस्तेमाल","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
No Camera iPhone: कभी देखा है बिना कैमरे वाला आईफोन? जानें क्यों बनाए जाते हैं और कौन करता है इस्तेमाल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:44 PM IST
सार
iPhone Without Camera: इन दिनों सोशल मीडिया पर बिना कैमरा वाला iPhone खूब ट्रेंड कर रहा है। ये फोन दिखने में बिल्कुल साधारण iPhone की तरह है, लेकिन इसमें एक भी कैमरा नहीं है। आइए जानते हैं बिना कैमरे वाला iPhone कंपनी क्यों बनाती है और इसे खरीदने के लिए आपको क्या करना होगा।
विज्ञापन
1 of 5
बिना कैमरे वाला iPhone
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
हाल ही में सोशल मीडिया पर बिना कैमरे वाले iPhone का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि इस तरह का भी आईफोन मिल रहा है, तो कई लोग यह जानना चाहते हैं कि इस तरह के फोन आखिर बनाए ही क्यों जा रहे हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं तो यहां हम इसी के बारे में आपको डिटेल में बताने वाले हैं।
Trending Videos
2 of 5
बिना कैमरे वाले iPhone का क्या काम?
- फोटो : AI जनरेटेड
बिना कैमरे वाले iPhone का क्या काम?
दुनियाभर में कई एक्सपर्ट्स iPhone को एंड्रॉयड स्माटर्फोन से अधिक सुरक्षित मानते हैं। इसी वजह से कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को इंटरनल कम्यूनिकेशन के लिए iPhone ही देती हैं। हालांकि, मिलिट्री पर्सपस से आने वाले iPhone में सुरक्षा कारणों से सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कई बदलाव किए जाते हैं। बता दें कि मिलिट्री और सिक्रेट प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले लोगों पर हैकिंग का खतरा लगातार बना रहता है। उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन को हैकर हैक कर वीडियो बना सकते हैं। इसलिए कई देशों में मिलिट्री, न्यूक्लियर प्लांट, रिसर्च लैबोरेटरी और सिक्रेट प्रोजेक्ट में काम करने वाले लोगों को दिए गए iPhone में कैमरे नहीं होते। ऐसे फोन बस कुछ बेसिक फीचर्स के साथ आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
नो कैमरा जोन बड़ी वजह
- फोटो : AI
नो कैमरा जोन बड़ी वजह
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कई यूजर्स ने Reddit पर साझा किया कि जहां वे काम करते थे, वहां फोटो खींचने की अनुमति नहीं थी। इसलिए कर्मचारियों को बिना कैमरे वाले iPhones दिए जाते थे। इससे कंपनियों को इंटरनल जानकारी गुप्त बनाए रखने में मदद मिलती है और डिवाइस हैकिंग और स्पाइंग से भी बचा रहता है।
4 of 5
iPhone
- फोटो : AI
बिना कैमरे वाले iPhone की कितनी कीमत?
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिना कैमरे वाले iPhone की कीमत नॉर्मल मॉडल्स से काफी ज्यादा होती है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के मुताबिक, बिना कैमरा वाले iPhone SE (2020) और iPhone SE (2022) की कीमत 1,130 से 1,680 डॉलर के बीच हो सकती है, जो असल कीमत से कई गुना ज्यादा है।
विज्ञापन
5 of 5
Apple खुद नहीं बनाती ऐसे फोन्स
- फोटो : AI जनरेटेड
क्या Apple खुद बनाती है ऐसे iPhone?
अगर आपको लगता है कि Apple बिना कैमरा वाले ये स्पेशल iPhones खुद बनाती है, तो ऐसा नहीं है। ऐसे सभी बिना कैमरे वाले iPhones को थर्ड-पार्टी कंपनियां तैयार करती हैं। ये कंपनियां मौजूदा iPhones में से कैमरा मॉड्यूल को बेहद सटीक तरीके से निकालती हैं ताकि फोन बिल्कुल फैक्ट्री-फिनिश जैसा लगे। आपको एपल की आधिकारिक वेबसाइट पर नॉन कैमरा iPhone नहीं मिलेंगे। बिना कैमरा वाले iPhones को सरकार या मिलिट्री के स्पेशल ऑर्डर पर तैयार किया जाता है और ये फोन्स आम नागरिकों के उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं होते।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।