सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   justin bieber slams apple over imessage bug elon musk reacts on x

iOS 26 Bug: iMessage में बग से भड़के जस्टिन बीबर, सोशल मीडिया पर लगाई Apple की क्लास, एलन मस्क ने भी ली चुटकी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 08 Dec 2025 06:56 PM IST
सार

iOS 26 अपडेट के बाद iMessage में आए एक बग ने दुनियाभर के iPhone यूजर्स को परेशान कर दिया है। इसी गड़बड़ी पर पॉपस्टार जस्टिन बीबर ने नाराजगी जाहिर करते हुए Apple को घेरा।

विज्ञापन
justin bieber slams apple over imessage bug elon musk reacts on x
जस्टिन बीबर iOS 26 के बग से हुए परेशान - फोटो : जस्टिन बीबर/एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

iOS 26 में मेजर अपडेट आने के बाद iMessage में मौजूद एक बग लोगों को परेशान कर रहा है। इस बार पॉपस्टार जस्टिन बीबर ने इस गड़बड़ी को लेकर एपल पर भड़क गए और मजाकिया अंदाज में Apple इंजीनियरों को चेतावनी दे डाली। बीबर ने लिखा कि अगर यह समस्या जल्द नहीं सुधरी, तो वह Apple डेवलपर्स को “रीयर-नेकेड चोकहोल्ड” में डाल देंगे। बता दें कि यह रेसलिंग के मंच पर अपने अपोनेंट को पटखनी देने का एक तरीका है।
Trending Videos


क्या है जस्टिन बीबर की परेशानी?
बीबर की शिकायत iMessage के उस डिजाइन से है जिसमें डिक्टेशन बटन और सेंड बटन बहुत करीब रखे गए हैं। इसकी वजह से कई बार यूजर्स का अंगूठा गलत बटन पर चला जाता है और डिक्टेशन मोड अचानक एक्टिव हो जाता है। ऐसा होने पर फोन में बज रहा म्यूजिक प्लेबैक अचानक रुक जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: बंद आईफोन भी हो सकता है ट्रैक, नहीं जानते ये जबरदस्त ट्रिक तो यहां जानें

बीबर के मुताबिक यह डिजाइन काफी परेशान करने वाला है और इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि सेंड बटन पर कंपनी को मल्टीपल फंक्शन नहीं देने चाहिए।
 

एलन मस्क ने भी कसा तंज
टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने बीबर की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए दो फायर इमोजी लगाए और उनका समर्थन किया। इससे साफ है कि यह समस्या सिर्फ बीबर या आम यूजर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि कई हस्तियां भी इस गड़बड़ी से परेशान हैं।

अपडेट के साथ ही विवादों में घिरा iOS 26
सितंबर 2025 में iOS 26 का अपडेट लॉन्च होते ही आलोचनाओं का शिकार बना गया। यूजर्स शुरुआत से ही शिकायत कर रहे हैं कि इसका नया लिक्विड ग्लास डिजाइन आंखों पर जोर डालता है, जिससे टेक्स्ट को पढ़ना अब उतना सुविधाजनक नहीं रहा। इसके अलावा कई यूजर्स ने UI के काफी भारी होने की भी शिकायतें की। हाल ही में Apple ने ट्रांसपेरेंसी को कम करने का विकल्प दिया, लेकिन iMessage का यह नया बग यूजर्स के लिए एक नया सिरदर्द बन गया है।

यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड में आया बड़े काम का अपडेट, लाखों रुपये बचा देगा बस 30 सकेंड दिखने वाला ये फीचर

Apple की खामोशी जारी
जस्टिन बीबर और एलन मस्क जैसे बड़े नामों की नाराजगी सामने आने के बावजूद Apple ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले iOS पैच अपडेट में इस गड़बड़ी को तुरंत दूर किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed