{"_id":"693943dc44cfee043104401a","slug":"how-to-increase-gmail-undo-send-email-time-know-tips-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: Gmail पर ऐसे बढ़ाएं भेजे गए मेल को Undo करने का टाइम, जानिए जबरदस्त ट्रिक","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: Gmail पर ऐसे बढ़ाएं भेजे गए मेल को Undo करने का टाइम, जानिए जबरदस्त ट्रिक
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:27 PM IST
सार
How To Increase Gmail Undo Send Time: जीमेल पर अगर कोई मेल गलत चला गया तो उसे Undo करने के लिए काफी कम समय मिलता है। यहां हम आपको बताएंगे एक ऐसी ट्रिक जिससे आप भेजे गए मेल को Undo करने का समय बढ़ा सकते हैं।
विज्ञापन
जानिए जीमेल का जबरदस्त ट्रिक
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
जीमेल पर ईमेल भेजते समय जब आपसे कोई गलती हो जाती है तो उसे Undo कर अनसेंट कर सकते हैं। हालांकि, Undo करने का समय काफी कम होता है। डिफॉल्ट तौर पर ईमेल को केवल 5 सकेंड के भीतर ही Undo कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप इसे बढ़ा भी सकते हैं? अगर नहीं तो हम यहां आपको इसके बारे में बताने वाले हैं।
ईमेल भेजते ही मिलता है Undo का मौका
Gmail में जब आप कोई ईमेल भेजते हैं, स्क्रीन के नीचे एक छोटा सा नोटिफिकेशन दिखाई देता है। इसी में Undo का विकल्प मौजूद होता है। इस पर क्लिक या टैप करते ही भेजा गया ईमेल दोबारा ड्राफ्ट की तरह खुल जाता है, जहां आप चाहें तो उसे एडिट या पूरी तरह डिलीट भी कर सकते हैं। यह सुविधा डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर एक समान तरीके से काम करती है।
यह भी पढ़ें: Passkey Vs Password: डिजिटल अकाउंट को सेफ बनाने में कौन बेहतर, किसमें मिलेगी फुल-प्रूफ सिक्योरिटी? यहां जानें
यह फीचर इतना उपयोगी क्यों है?
ईमेल प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का अहम हिस्सा है और एक छोटी सी गलती भी कई बार बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। Undo Send फीचर इसी जोखिम को कम करता है। चाहे गलत नाम लिख दिया हो, गलत अटैचमेंट भेज दिया हो या कोई जरूरी लाइन छूट गई हो, तो कुछ सेकंड में सब ठीक किया जा सकता है।
Undo Send टाइम बढ़ाकर पाएं ज्यादा कंट्रोल
Gmail अपने यूजर्स को Undo Send करने का समय बढ़ाने की भी सुविधा देती है। अगर आप कंप्यूटर पर Gmail चलाते हैं तो सबसे पहले आपको Gmail पेज के टॉप राइट कॉर्नर में दिखने वाले Settings में जाना होगा। यहां Sell All Settings में क्लिक करने के बाद General टैब खुलेगा। यहीं आपको Undo Send का ऑप्शन दिखेगा। यहां डिफॉल्ट टाइम 5 सकेंड होता है, जिसे आप बढ़ाकर 10, 20 या 30 सेकंड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कंबल खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो पछताना पड़ेगा
ज्यादा समय चुनने पर आपको ईमेल भेजने के बाद उसे रोकने के लिए ज्यादा समय मिलता है। हमारी सलाह रहेगी कि आप टाइम को 30 सकेंड पर सेट कर दें, इससे गलतियां सुधारना आसान हो जाएगा।
Trending Videos
ईमेल भेजते ही मिलता है Undo का मौका
Gmail में जब आप कोई ईमेल भेजते हैं, स्क्रीन के नीचे एक छोटा सा नोटिफिकेशन दिखाई देता है। इसी में Undo का विकल्प मौजूद होता है। इस पर क्लिक या टैप करते ही भेजा गया ईमेल दोबारा ड्राफ्ट की तरह खुल जाता है, जहां आप चाहें तो उसे एडिट या पूरी तरह डिलीट भी कर सकते हैं। यह सुविधा डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर एक समान तरीके से काम करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Passkey Vs Password: डिजिटल अकाउंट को सेफ बनाने में कौन बेहतर, किसमें मिलेगी फुल-प्रूफ सिक्योरिटी? यहां जानें
यह फीचर इतना उपयोगी क्यों है?
ईमेल प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का अहम हिस्सा है और एक छोटी सी गलती भी कई बार बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। Undo Send फीचर इसी जोखिम को कम करता है। चाहे गलत नाम लिख दिया हो, गलत अटैचमेंट भेज दिया हो या कोई जरूरी लाइन छूट गई हो, तो कुछ सेकंड में सब ठीक किया जा सकता है।
Undo Send टाइम बढ़ाकर पाएं ज्यादा कंट्रोल
Gmail अपने यूजर्स को Undo Send करने का समय बढ़ाने की भी सुविधा देती है। अगर आप कंप्यूटर पर Gmail चलाते हैं तो सबसे पहले आपको Gmail पेज के टॉप राइट कॉर्नर में दिखने वाले Settings में जाना होगा। यहां Sell All Settings में क्लिक करने के बाद General टैब खुलेगा। यहीं आपको Undo Send का ऑप्शन दिखेगा। यहां डिफॉल्ट टाइम 5 सकेंड होता है, जिसे आप बढ़ाकर 10, 20 या 30 सेकंड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कंबल खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो पछताना पड़ेगा
ज्यादा समय चुनने पर आपको ईमेल भेजने के बाद उसे रोकने के लिए ज्यादा समय मिलता है। हमारी सलाह रहेगी कि आप टाइम को 30 सकेंड पर सेट कर दें, इससे गलतियां सुधारना आसान हो जाएगा।