{"_id":"693563365d932c550c08ee77","slug":"turn-on-find-my-iphone-feature-your-iphone-today-you-ll-find-device-location-even-after-switched-off-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"iPhone Tips: बंद आईफोन भी हो सकता है ट्रैक, नहीं जानते ये जबरदस्त ट्रिक तो यहां जानें","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
iPhone Tips: बंद आईफोन भी हो सकता है ट्रैक, नहीं जानते ये जबरदस्त ट्रिक तो यहां जानें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:44 AM IST
सार
How iPhone Tracking Works: अब iPhone खो जाने पर भी घबराने की जरूरत नहीं है। Apple के Find My फीचर की मदद से आपका iPhone बैटरी खत्म होने के बाद या पूरी तरह बंद होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकता है। जानें कैसे?
विज्ञापन
find my device iphone
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अक्सर लोग कहीं फोन रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में अगर फोन की बैटरी खत्म हो गई और वह स्विच ऑफ हो गया तो उसे ढूंढने में समस्या हो जाती है। जिसका समाधान एपल ने निकाल दिया है। एपल के iPhone में फाइंड माई फीचर की मदद से iPhone बंद होने के बाद भी उसे ट्रैक किया जा सकता है। यह तकनीक ब्लूटूथ सिग्नल, आसपास मौजूद एपल डिवाइस और फाइंड माई नेटवर्क पर काम करती है। जिससे डिवाइस की आखिरी लोकेशन आपके पास पहुंच जाती है।
आज ही ऑन करें ये सेटिंग
iPhone यूजर्स आज ही Find My iPhone ऑन कर लें। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं। अपना नाम फाइंड माई में जाकर Find My iPhone ऑन करें। एक बार यह ऑन होते ही बैटरी खत्म होने या फोन बंद होने पर भी उसके लोकेशन डेटा को रिले किया जा सकता है। Find My सेटिंग्स में एक और जरूरी विकल्प होता है। Find My Network। इसे ऑन करने से आपका iPhone आसपास के नए-पुराने Apple डिवाइसों से Bluetooth के जरिये जुड़कर अपनी लोकेशन अपडेट करता रहता है।
ये भी पढ़े: Smartphone: बच्चे को स्मार्टफोन दिलाने की जल्दी न करें! स्टडी में सामने आया क्या हो सकता है नुकसान
दूसरे डिवाइस से तुरंत लोकेशन चेक करें
अगर आपका फोन खाे जाए तो किसी दूसरे iPhone, iPad या Mac पर Find My एप खोलें या सीधे iCloud.com पर लॉगइन करें। जैसे ही डिवाइस से कनेक्शन बनेगा, आपको मैप पर उसकी आखिरी लोकेशन दिख जाएगी। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपकी डिवाइस कहां पर है। Find My एप में Lost Mode एक्टिव करने से आपका डिवाइस तुरंत रिमोटली लॉक हो जाता है और स्क्रीन पर एक कस्टम मैसेज दिखता है। जिसमें आप अपना वैकल्पिक नंबर जोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े: AI Saves Life: दर्द से तड़पते शख्स को डॉक्टरों ने भेज दिया घर, एआई ने पकड़ी बीमारी, जानिए कैसे बची जान
iPhone ऑन होते ही आएगा नोटिफिकेशन
Find My एप में Notify When Found भी ऑन कर लें। इससे जैसे ही आपका iPhone दोबारा ऑन होगा या नेटवर्क से जुड़ेगा, आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे आप बार-बार मैप चेक करने की टेंशन से बच जाते हैं।
Trending Videos
आज ही ऑन करें ये सेटिंग
iPhone यूजर्स आज ही Find My iPhone ऑन कर लें। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं। अपना नाम फाइंड माई में जाकर Find My iPhone ऑन करें। एक बार यह ऑन होते ही बैटरी खत्म होने या फोन बंद होने पर भी उसके लोकेशन डेटा को रिले किया जा सकता है। Find My सेटिंग्स में एक और जरूरी विकल्प होता है। Find My Network। इसे ऑन करने से आपका iPhone आसपास के नए-पुराने Apple डिवाइसों से Bluetooth के जरिये जुड़कर अपनी लोकेशन अपडेट करता रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Smartphone: बच्चे को स्मार्टफोन दिलाने की जल्दी न करें! स्टडी में सामने आया क्या हो सकता है नुकसान
दूसरे डिवाइस से तुरंत लोकेशन चेक करें
अगर आपका फोन खाे जाए तो किसी दूसरे iPhone, iPad या Mac पर Find My एप खोलें या सीधे iCloud.com पर लॉगइन करें। जैसे ही डिवाइस से कनेक्शन बनेगा, आपको मैप पर उसकी आखिरी लोकेशन दिख जाएगी। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपकी डिवाइस कहां पर है। Find My एप में Lost Mode एक्टिव करने से आपका डिवाइस तुरंत रिमोटली लॉक हो जाता है और स्क्रीन पर एक कस्टम मैसेज दिखता है। जिसमें आप अपना वैकल्पिक नंबर जोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े: AI Saves Life: दर्द से तड़पते शख्स को डॉक्टरों ने भेज दिया घर, एआई ने पकड़ी बीमारी, जानिए कैसे बची जान
iPhone ऑन होते ही आएगा नोटिफिकेशन
Find My एप में Notify When Found भी ऑन कर लें। इससे जैसे ही आपका iPhone दोबारा ऑन होगा या नेटवर्क से जुड़ेगा, आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे आप बार-बार मैप चेक करने की टेंशन से बच जाते हैं।