सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   satya nadella meets gautam adani at his india visit discussed ai technology future india

Satya Nadella Visit: गौतम अदाणी हुए सत्य नडेला के AI एप्स के मुरीद, कहा- ‘हैंड्स-ऑन लीडरशिप का बेहतरीन उदाहरण’

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 10 Dec 2025 05:16 PM IST
सार

Satya Nadella Meets Gautam Adani: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला अपने भारत दौरे के दौरान बुधवार को अडाणी ग्रुप चेयरमैन गौतम अडाणी से मिले। इस मुलाकात में दोनों दिग्गजों के बीच भविष्य की तकनीक और एआई को लेकर अहम बातचीत हुई। अडानी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्साह भी दिखाया।

विज्ञापन
satya nadella meets gautam adani at his india visit discussed ai technology future india
भारत दौरे पर गौतम अदाणी से मिले नडेला - फोटो : Gautam Adani/X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के दिग्गज उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला से खास मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद गौतम अडानी, नडेला की लीडरशिप और विजन के कायल नजर आए।
Trending Videos


नडेला ने दिखाए खुद के बनाए एआई एप्स
मुलाकात के बाद गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि सत्या नडेला से मिलना और टेक्नोलॉजी के भविष्य पर उनकी राय जानना हमेशा शानदार अनुभव रहता है। अदाणी ने एक दिलचस्प बात भी साझा की। उन्होंने बताया कि सत्या नडेला ने उन्हें उन 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एप्स' का डेमो दिया, जिन्हें वे खुद बना रहे हैं। अडानी ने कहा, "यह हैंड्स-ऑन लीडरशिप का बेहतरीन उदाहरण है, जो एक सच्चे और महान लीडर की पहचान होती है।"
विज्ञापन
विज्ञापन




दोनों दिग्गजों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि फिजिकल और डिजिटल दुनिया अब एक साथ आ रही है और इसमें AI की भूमिका सबसे अहम होगी। अदाणी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्साह भी दिखाया।

यह भी पढ़ें: Amazon का भारत पर बड़ा दांव: कंपनी करेगी ₹3 लाख करोड़ का निवेश; AI, एक्सपोर्ट और नौकरियों पर होगा फोकस

माइक्रोसॉफ्ट का भारत में 1.6 लाख करोड़ रुपये का मेगा निवेश
इस मुलाकात के इतर, माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में तेजी से बढ़ते एआई इकोसिस्टम को मजबूती देने के लिए 17.5 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1.6 लाख करोड़) के बड़े निवेश का एलान किया। नडेला ने इसे एशिया में माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा निवेश बताया है। यह घोषणा मंगलवार को सत्या नडेला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद की गई, जिसमें भारत के एआई रोडमैप पर विस्तृत चर्चा हुई। 

भारत की तकनीकी मॉडल की नडेला ने की जमकर तारीफ
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं। वह दिल्ली में आयोजित ‘लीडिंग इन द न्यू एज ऑफ एआई’ कार्यक्रम में शामिल होने के साथ बंगलूरू और मुंबई का भी दौरा करेंगे। नडेला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत ने एक अद्वितीय तकनीकी इकोसिस्टम तैयार किया है जिसे दुनिया में कोई भी देश कॉपी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भारत स्टैक जैसी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और निजी क्षेत्र की सहभागिता ने देश को तकनीकी क्रांति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें: भारत बनेगा चिप सुपरपावर! इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन ने की पीएम मोदी से मुलाकात

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बयान में कहा कि आने वाले वर्षों में कंपनी भारत के साथ मिलकर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को एआई पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलने की दिशा में काम करेगी। कंपनी का दावा है कि इससे भारत तकनीक के नए युग में वैश्विक नेतृत्व हासिल कर सकता है।

30 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा
नडेला ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "हर बार जब मैं भारत आता हूं, तो यह देखकर प्रभावित हो जाता हूं कि एआई किस तरह लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डालना शुरू कर चुका है। इसका एक शानदार उदाहरण हमारा श्रम मंत्रालय के साथ साझेदारी है, जिसके जरिए 30 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों को बेहतर नौकरियों और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने में मदद मिल रही है। यह दिखाता है कि जब तकनीक बड़े पैमाने पर लोगों को सशक्त बनाती है, तो क्या-क्या संभव हो सकता है।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed