{"_id":"69392e8aefc8870c73022673","slug":"google-lens-and-circle-to-search-will-now-warn-you-about-scam-messages-on-android-phones-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google: गूगल ने लॉन्च किया कमाल का फीचर; अब स्क्रीन पर घेरा बनाकर हो जाएगी स्कैम मैसेज की पहचान, जानिए कैसे?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google: गूगल ने लॉन्च किया कमाल का फीचर; अब स्क्रीन पर घेरा बनाकर हो जाएगी स्कैम मैसेज की पहचान, जानिए कैसे?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Wed, 10 Dec 2025 04:16 PM IST
सार
गूगल ने एंड्रॉयड फोन के लिए नया सुरक्षा फीचर जारी किया है। जिसमें गूगल लेंस और सर्कल टू सर्च अब संदिग्ध मैसेज को पहचानकर चेतावनी देंगे। जो भी मैसेज स्कैम लगे उसे सर्कल करें या उसका स्क्रीनशॉट लेंस में खोलें, और एआई बता देगा कि यह स्कैम है या नहीं।
विज्ञापन
गूगल सर्कल टू सर्च (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
अगर आपके घर में बुजर्ग या कोई ऐसे सदस्य हैं जो बहुत ज्यादा टेक्नोलॉजी फ्रेंडली नहीं हैं। तो गूगल उनके लिए कमाल का फीचर लेकर आया है। अक्सर स्कैमर्स हमारे घरों में उन लोगों को निशाना बनाते हैं जो टेक्नोलॉजी के बारे में कम जानते हैं। ऐसे में वे आसानी से ऐसे स्कैम्स का शिकार हो जाते हैं और उनके अकाउंट में सेंध लग जाती है। तो गूगल ने इस समस्या का बेहद आसान समाधान निकाल लिया है। गूगल ने सर्कल टू सर्च और गूगल लेंस को ऐसे अपग्रेड किया है कि अब आसानी से किसी भी मैसेज को स्क्रीनशॉट अपलोड करके या मैसेज पर घेरा बनाकर जान सकते हैं यह स्कैम है या नहीं। गूगल एआई आपको यह भी बताएगा कि मैसेज कितना संदिग्ध है और आपको आगे क्या कदम उठाने चाहिए।
Trending Videos
क्यों जरूरी है यह फीचर?
आजकल स्कैम मैसेज बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। फिर वो चाहे SMS हों, वाट्सएप मैसेज हों या सोशल मीडिया के मैसेजेस। कई बार ठग बैंक, डिलीवरी कंपनी या किसी जरूरी काम के नाम पर धोखा देने की कोशिश करते हैं। इसी वजह से गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक और सुरक्षा फीचर जोड़ दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन