{"_id":"6939120f44cfee0431044003","slug":"amazon-announces-35-billion-dollar-investment-india-ai-growth-by-2030-strategy-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amazon का भारत पर बड़ा दांव: कंपनी करेगी ₹3 लाख करोड़ का निवेश; AI, एक्सपोर्ट और नौकरियों पर होगा फोकस","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Amazon का भारत पर बड़ा दांव: कंपनी करेगी ₹3 लाख करोड़ का निवेश; AI, एक्सपोर्ट और नौकरियों पर होगा फोकस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:57 AM IST
सार
Amazon To Invest USD 35 Billion In India: भारत में AI और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तार देने के लिए Amazon ने 2030 तक 35 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। यह कदम Microsoft द्वारा भारत में 17.5 अरब डॉलर के निवेश के एलान के कुछ घंटों बाद आया है।
विज्ञापन
अमेजन
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट से सीईओ सत्य नडेला की बैठक और कंपनी के 17.5 अरब डॉलर के निवेश एलान के कुछ ही घंटों बाद अमेजन ने भी भारत में अपनी बड़ी योजनाओं का खुलासा कर दिया। कंपनी ने कहा कि वह 2030 तक अपने सभी भारतीय व्यवसायों में 35 अरब डॉलर (लगभग 3.15 लाख करोड़ रुपये) से अधिक निवेश करेगी। यह निवेश एआई, एक्सपोर्ट ग्रोथ, जॉब क्रिएशन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित होगा।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप का गेम ओवर? नई मैसेजिंग सर्विस के लिए Airtel और Google ने मिलाया हाथ, जानिए क्या है RCS
AI, क्लाउड और डेटा सेंटर पर होगा फोकस
कुछ दिन पहले ही अमेजन ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में नए डेटा सेंटरों के विस्तार के लिए 12.7 अरब डॉलर लगाने की घोषणा की थी। अब नए एलान के साथ कंपनी का निवेश 2030 तक 35 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच जाएगा।
कंपनी ने 2010 से अब तक भारत में करीब 40 अरब डॉलर का कुल निवेश किया है, जिसमें कर्मचारियों का भुगतान और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास शामिल है। भारत में अमेजन का मार्केटप्लेस 2013 में शुरू हुआ था और अब कंपनी इसे और भी मजबूत बनाने की तैयारी में है।
अमेजन ने पेश किया बड़ा विजन
अमेजन के वार्षिक एमएसएमई इवेंट 'संभव' में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अमित अग्रवाल ने कहा कि अमेजन ने भारत की डिजिटल ग्रोथ में पिछले 15 वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि कंपनी आगे आने वाले समय में 10 लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा करेगी। इसके साथ ही कंपनी 2030 तक एक्सपोर्ट को बढ़ाकर 80 अरब डॉलर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके अलावा कंपनी एआई को 1.4 करोड़ छोटे व्यवसायों तक पहुंचाने पर भी काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: फोन में हमेशा जीपीएस ऑन रहने के क्या हैं नुकसान? जानिए नए प्रस्ताव पर क्यों मचा है घमासान
एआई निवेश में ग्लोबल टेक दिग्गजों को अकर्षित कर रहा भारत
भारत में एआई निवेश को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन के साथ, गूगल की भी इसी दिशा में एक बड़े निवेश की योजना है। इससे पहले गूगल 15 अरब डॉलर लगाकर विशाखापट्टनम में एआई डेटा सेंटर खोलने की घोषणा कर चुका है। कंपनी रिलायंस के साथ मिलकर एआई बेस्ड क्लाउड रीजन भी बना रही है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप का गेम ओवर? नई मैसेजिंग सर्विस के लिए Airtel और Google ने मिलाया हाथ, जानिए क्या है RCS
विज्ञापन
विज्ञापन
AI, क्लाउड और डेटा सेंटर पर होगा फोकस
कुछ दिन पहले ही अमेजन ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में नए डेटा सेंटरों के विस्तार के लिए 12.7 अरब डॉलर लगाने की घोषणा की थी। अब नए एलान के साथ कंपनी का निवेश 2030 तक 35 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच जाएगा।
कंपनी ने 2010 से अब तक भारत में करीब 40 अरब डॉलर का कुल निवेश किया है, जिसमें कर्मचारियों का भुगतान और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास शामिल है। भारत में अमेजन का मार्केटप्लेस 2013 में शुरू हुआ था और अब कंपनी इसे और भी मजबूत बनाने की तैयारी में है।
अमेजन ने पेश किया बड़ा विजन
अमेजन के वार्षिक एमएसएमई इवेंट 'संभव' में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अमित अग्रवाल ने कहा कि अमेजन ने भारत की डिजिटल ग्रोथ में पिछले 15 वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि कंपनी आगे आने वाले समय में 10 लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा करेगी। इसके साथ ही कंपनी 2030 तक एक्सपोर्ट को बढ़ाकर 80 अरब डॉलर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके अलावा कंपनी एआई को 1.4 करोड़ छोटे व्यवसायों तक पहुंचाने पर भी काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: फोन में हमेशा जीपीएस ऑन रहने के क्या हैं नुकसान? जानिए नए प्रस्ताव पर क्यों मचा है घमासान
एआई निवेश में ग्लोबल टेक दिग्गजों को अकर्षित कर रहा भारत
भारत में एआई निवेश को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन के साथ, गूगल की भी इसी दिशा में एक बड़े निवेश की योजना है। इससे पहले गूगल 15 अरब डॉलर लगाकर विशाखापट्टनम में एआई डेटा सेंटर खोलने की घोषणा कर चुका है। कंपनी रिलायंस के साथ मिलकर एआई बेस्ड क्लाउड रीजन भी बना रही है।