{"_id":"693a80a3a3791c30b50c1c86","slug":"amazon-iniu-power-bank-fire-risk-over-2-lakh-units-recalled-america-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Power Bank: पावर बैंक ने खाक में मिलाई 3.60 करोड़ की प्रॉपर्टी, 11 लोगों को झुलसाया, अब अमेजन कर रही रिकॉल","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Power Bank: पावर बैंक ने खाक में मिलाई 3.60 करोड़ की प्रॉपर्टी, 11 लोगों को झुलसाया, अब अमेजन कर रही रिकॉल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 11 Dec 2025 01:58 PM IST
सार
INIU Power Bank Recall Amazon: अमेरिका में ऑनलाइन बेचे गए 2 लाख ये ज्यादा पावर बैंकों को रिकॉल किया जा रहा है। इसकी वजह पावर बैंक में आग लगने की घटनाएं थीं। ग्राहकों से इस पावर बैंक का इस्तेमाल बंद तुरंत बंद करने की अपील की गई है।
विज्ञापन
पावर बैंक
- फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन
विस्तार
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अमेरिका में बेचे गए INIU ब्रांड के बेचे गए लाखों पावर बैंकों को वापस मंगा रही है। ब्रांड के पावर बैंकों में आग लगने का खतरा सामने आया है। इसी कारण यूएस कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन (CPSC) ने इन पावर बैंकों को तुरंत रिकॉल करने का आदेश दिया है। ये सभी पावर बैंक अमेजन पर अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 के बीच बेचे गए थे।
लाखों यूनिट्स हुए रिकॉल
जानकारी के अनुसार, करीब 2.10 लाख पावर बैंक इस रिकॉल के दायरे में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पावर बैंकों के आगजनी, प्रॉपर्टी को नुकसान और चोट जैसी घटनाओं के बाद रिकॉल करने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश केवल अमेरिका के ग्राहकों के लिए हैं। Inui BI-B41 नाम से बिकने वाला यह प्रोडक्ट केवल अमेजन की अमेरिकी वेबसाइट पर अवेलेबल है और इसकी कीमत करीब 18 डॉलर (लगभग 1,600 रुपये) है।
3.60 करोड़ की समपत्ति का हुआ नुकसान
अब तक INIU को 15 मामलों में पावर बैंक के ज्यादा गर्म होने और 11 मामलों में आग लगने की शिकायत मिली हैं। इन घटनाओं में तीन लोग हल्की जलन का शिकार हुए, जबकि आग से करीब 4 लाख डॉलर (लगभग 3.60 करोड़ रुपये) की प्रॉपर्टी डैमेज हुई है। कंपनी ने बताया कि रिकॉल किए गए पावर बैंक 000G21, 000H21, 000I21 और 000L21 सीरियल नंबर के हैं।
कचरे में फेंकना हो सकता है खतरनाक
ग्राहकों को पावर बैंकों का इस्तेमाल तुरंत बंद करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही ग्राहकों को रिफंड जारी करने का भी निर्देश दिया गया है। CPSC के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि इन पावर बैंकों को सामान्य कचरे में फेंकना बेहद खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे आग का खतरा बढ़ जाता है। इसके बजाय ग्राहकों को अपने नजदीकी हजार्ड वेस्ट केंद्र में जाकर इन्हें सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करने की सलाह दी गई है।
Trending Videos
लाखों यूनिट्स हुए रिकॉल
जानकारी के अनुसार, करीब 2.10 लाख पावर बैंक इस रिकॉल के दायरे में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पावर बैंकों के आगजनी, प्रॉपर्टी को नुकसान और चोट जैसी घटनाओं के बाद रिकॉल करने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश केवल अमेरिका के ग्राहकों के लिए हैं। Inui BI-B41 नाम से बिकने वाला यह प्रोडक्ट केवल अमेजन की अमेरिकी वेबसाइट पर अवेलेबल है और इसकी कीमत करीब 18 डॉलर (लगभग 1,600 रुपये) है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3.60 करोड़ की समपत्ति का हुआ नुकसान
अब तक INIU को 15 मामलों में पावर बैंक के ज्यादा गर्म होने और 11 मामलों में आग लगने की शिकायत मिली हैं। इन घटनाओं में तीन लोग हल्की जलन का शिकार हुए, जबकि आग से करीब 4 लाख डॉलर (लगभग 3.60 करोड़ रुपये) की प्रॉपर्टी डैमेज हुई है। कंपनी ने बताया कि रिकॉल किए गए पावर बैंक 000G21, 000H21, 000I21 और 000L21 सीरियल नंबर के हैं।
कचरे में फेंकना हो सकता है खतरनाक
ग्राहकों को पावर बैंकों का इस्तेमाल तुरंत बंद करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही ग्राहकों को रिफंड जारी करने का भी निर्देश दिया गया है। CPSC के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि इन पावर बैंकों को सामान्य कचरे में फेंकना बेहद खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे आग का खतरा बढ़ जाता है। इसके बजाय ग्राहकों को अपने नजदीकी हजार्ड वेस्ट केंद्र में जाकर इन्हें सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करने की सलाह दी गई है।