सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   how to check air quality index aqi on google maps hindi guide

AQI: दमघोंटू हुई उत्तर भारत की हवा! Google Maps बताएगा आपके इलाके का AQI, घर से निकलने के पहले जरूर करें चेक

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 22 Dec 2025 12:16 PM IST
सार

How To Check AQI In Google Maps: उत्तर भारत में बढ़ता प्रदूषण अब एक बड़ी मुसीबत बन चुका है। ऐसे में घर से बाहर कदम रखने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके आसपास की हवा कितनी साफ है। Google Maps का यह खास फीचर आपको पल-पल की एयर क्वालिटी अपडेट देता है।

विज्ञापन
how to check air quality index aqi on google maps hindi guide
गूगल मैप्स पर ऐसे चेक करें एक्यूआई - फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल उत्तर भारत के कई शहरों में धुंध और प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सरकारें अपनी तरफ से कोशिशें कर रही हैं, लेकिन अपनी सेहत की सुरक्षा हमारे अपने हाथ में भी है। क्या आप जानते हैं कि जिस Google Maps का इस्तेमाल आप रास्ता खोजने के लिए करते हैं, वही आपको यह भी बता सकता है कि बाहर सांस लेना सुरक्षित है या नहीं? जी हां, Google Maps की मदद से आप अपने इलाके का रियल-टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आसानी से चेक कर सकते हैं।
Trending Videos


Google Maps पर AQI देखने के दो आसान तरीके
अगर आप ऑफिस या किसी काम से बाहर जा रहे हैं, तो इन स्टेप्स की मदद से प्रदूषण का हाल जान लें:

पहला तरीका: Layers विकल्प का इस्तेमाल करें
  • सबसे पहले अपने फोन में Google Maps एप खोलें।
  • ऊपर की तरफ आपकी प्रोफाइल फोटो के नीचे एक Layers (चौकोर बॉक्स जैसा आइकन) दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको मैप के अलग-अलग स्टाइल दिखेंगे। इनमें से Air Quality वाले विकल्प को चुनें।
  • अब मैप पर आपको अलग-अलग रंगों के डॉट्स और नंबर दिखने लगेंगे, जो वहां की हवा का हाल बताते हैं।
यह भी पढ़ें: कभी स्मॉग की चादर में ढका रहता था चीन, टेक्नोलॉजी के दम पर जीती प्रदूषण से जंग, जानें पूरी कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन

how to check air quality index aqi on google maps hindi guide
रंगों से समझें AQI - फोटो : Google Maps
दूसरा तरीका: Explore टैब से जानें
  • एप खोलते ही नीचे बाईं ओर दिए गए Explore बटन पर टैप करें।
  • यहां आपको मौसम के अपडेट के साथ AQI का एक छोटा आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी लोकेशन का तापमान और ठीक उसके नीचे 'Air Quality' की जानकारी खुल जाएगी।
  • यहां टैप करते ही आपको पूरे इलाके का विस्तृत ब्यौरा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: घर में लगा सिक्योरिटी कैमरा ही बन जाएगा आपका जासूस, ये छोटी गलतियां पड़ सकती हैं भारी

रंगों से समझें हवा कितनी साफ
Google Maps पर आपको 0 से लेकर 500 तक का AQI स्केल दिखता है। अलग-अलग रंगों से मैप में एयर क्वालिटी का पता चलता है। आइए जानते हैं ये रंग क्या कहते हैं:
  • हरा रंग (0-100): इसका मतलब है कि हवा अच्छी है और बाहर जाना सुरक्षित है।
  • पीला और नारंगी रंग (100-300): यह इशारा है कि हवा की क्वालिटी खराब हो रही है और संवेदनशील लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
  • लाल या गहरा लाल (300-500): यह खतरे की घंटी है। इसका मतलब है कि हवा बहुत ज्यादा प्रदूषित और जहरीली है। ऐसे में मास्क जरूर पहनें या बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।

बता दें कि गूगल मैप्स सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) से AQI का रियल टाइम डेटा लेता है। आप CPCB की वेबसाइट पर भी अपने इलाके का AQI देख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed