New Aadhaar App Launch Today: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों के आधार कार्ड बनाए जाते हैं। आधार कार्ड की जरूरत कई कामों में पड़ती है। जैसे, सिम कार्ड लेना हो, स्कूल/कॉलेज में दाखिला लेना हो, किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, बैंक खाता खुलवाते समय आदि।
Aadhaar New App: आज लॉन्च होगा नए आधार एप का फुल वर्जन, जानें कौन-कौन से काम हो जाएंगे घर से
Aadhaar Ke New App Mein Kya Kya Hoga: आधार का नया एप आ चुका है और इसका फुल वर्जन आज यानी 28 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा जिसके बाद आपके कई काम घर बैठे हो जाएंगे और आपको कई कामों के लिए सेंटर जाने की जरूरत नहीं पडे़गी।
क्या-क्या होगा नए एप में?
- आधार के नए एप का फुल वर्जन आज यानी 28 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा
- फुल वर्जन के आने के बाद आपको एप में कई नई और जरूरी सुविधाएं मिलेंगी
- नए एप के आने से फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत कम हो जाएगी
Digital Identity Reimagined!
— Aadhaar (@UIDAI) January 28, 2026
A smarter and safer way to verify your identity—Aadhaar App will be dedicated to the nation today.#Aadhaar #UIDAI #AadhaarApp #DedicationtotheNation #DigitalIdentity #DigitalIndia #DigitalIdentityReimagined pic.twitter.com/XjpG4uLQLa
क्या-क्या चीजें अब हो जाएंगी घर बैठे अपडेट?
- आप अपने आधार से लिंक मोबाइल घर बैठे बदल सकेंगे
- आधार में नया पता भी घर बैठे अपडेट कर सकेंगे
- नाम और ई-मेल आईडी भी अपडेट करने की सुविधा मिल सकती है
क्या खत्म हो जाएगी फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत?
- नए एप के जरिए आपका मोबाइल फोन ही आपकी पहचान बन सकेगा
- आपको अब गेस्ट हाउस, होटल या अन्य जगहों पर फिजिकल आधार कार्ड दिखाने या उसकी फोटो कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी
- आपको क्यूआर कोड आधारित पहचान सत्यापन की सुविधा दी जाएगी
क्या आधार का गलत इस्तेमाल रुकेगा?
- माना जा रहा है ये नया बदलाव डाटा सुरक्षा को मजबूती देगा और आधार का गलत इस्तेमाल भी रोका जा सकेगा
- फोटोकॉपी देने से आधार का गलत इस्तेमाल करने की संभावना बड़ जाती थी, लेकिन अब ये डिजिटली होने से आधार के गलत इस्तेमाल होने की संभावना काफी कम हो सकती है