सब्सक्राइब करें

APY: एक परिवार के कितने लोगों को मिल सकती है हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन? अप्लाई करने से पहले यहां जानें

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Thu, 17 Jul 2025 03:55 PM IST
सार

Atal Penion Yojana Apply Process: अगर आप भी चाहते हैं कि आपको 60 वर्ष के बाद 5 हजार रुपये तक की पेंशन हर महीने मिले, तो इसके लिए आप अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं।

विज्ञापन
atal pension yojana plan for family check here benefits in hindi
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है? - फोटो : Adobe Stock

Atal Penion Yojana Benefits: भारत सरकार कई सारी योजनाएं चलाती है जिनके तहत लोगों को सब्सिडी से लेकर कोई सामान दिया जाता है। वहीं, कई योजनाओं के जरिए तो आर्थिक सहायता भी दी जाती है। इसी तरह कुछ योजनाएं ऐसी भी हैं जिनके तहत लोगों को पेंशन का लाभ दिया जाता है, जो उनको बुढ़ापे में आर्थिक मदद प्रदान करती है। उदाहरण के लिए अटल पेंशन योजना को ही ले लीजिए। 

loader


ये एक निवेश योजना है जिसमें आपको इसमें अपनी उम्र के हिसाब से हर महीने बेहद ही कम प्रीमियम जमा करना होता है। फिर 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको 5 हजार रुपये तक की पेंशन हर माह मिलती है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहें तो जुड़ सकते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक परिवार के कितने लोग इस योजना से जुड़कर पेंशन का लाभ ले सकते हैं? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं इसको लेकर क्या नियम है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
atal pension yojana plan for family check here benefits in hindi
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है? - फोटो : Adobe Stock

पहले जानते हैं कितनी पेंशन मिलती है?

  • अगर आप अटल पेंशन योजना से जुड़कर पेंशन का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो जान लें इसमें पेंशन के अलग-अलग प्लान हैं। दरअसल, जब आप इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको पेंशन प्लान चुनना होता है जिसमें 1 हजार रुपये महीने की पेंशन से लेकर 5 हजार रुपये तक की पेंशन का प्लान होता है। आप जो प्लान चुनते हैं वो पेंशन आपको 60 वर्ष के बाद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
atal pension yojana plan for family check here benefits in hindi
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है? - फोटो : Adobe Stock

कितना करना होता है निवेश?

  • अटल पेंशन योजना में किस व्यक्ति को कितना निवेश करना होता है। ये आपकी उम्र पर निर्भर करता है। जैसे, अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपको प्रतिमाह 210 रुपये का प्रीमियम देना होता है। इस योजना में 18 से 40 साल की उम्र के बीच के लोग आवेदन कर सकते हैं।
atal pension yojana plan for family check here benefits in hindi
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है? - फोटो : Adobe Stock

योजना से जुड़ने का तरीका जान लें :-

  • अगर आपको अटल पेंशन योजना से जुड़ना है तो इसके लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना है
  • यहां जाकर संबंधित अधिकारी से मिलें और उन्हें बताएं कि आपको अटल पेंशन योजना से जुड़ना है
  • इसके बाद आपकी केवाईसी होती है और आपको फिर पेंशन प्लान चुनना होता है
  • फिर आपके बैंक खाते से स्कीम को लिंक कर दिया जाता है और आपके बैंक अकाउंट से हर माह प्रीमियम कट जाता है
विज्ञापन
atal pension yojana plan for family check here benefits in hindi
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है? - फोटो : Adobe stock

एक परिवार के कितने लोगों को मिलता है लाभ?

  • अगर आपके मन में भी ये सवाल चल रहा है कि एक परिवार के कितने लोगों को अटल पेंशन योजना का लाभ मिलता है, तो इसका जवाब है जितने लोग चाहें उतने लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं। इसके लिए कोई नियम नहीं है, जो चाहे अपने बैंक खाते को इस स्कीम से लिंक करवा सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed