{"_id":"686b8ecd6d46f414c20375a3","slug":"bed-bugs-kills-how-to-get-rid-of-bed-bugs-khatmal-ko-kaise-bhagaye-2025-07-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bed Bugs Kills: क्यों लग जाते हैं चारपाई में खटमल? वजह और इनसे छुटकारा पाने के तरीके भी जानें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Bed Bugs Kills: क्यों लग जाते हैं चारपाई में खटमल? वजह और इनसे छुटकारा पाने के तरीके भी जानें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 08 Jul 2025 07:58 AM IST
सार
Khatmal Kaise Khatam Honge: अगर आपकी चारपाई में भी खटमल लग गए हैं, तो जाहिर है आप काफी परेशान होंगे। पर आप कुछ तरीकों की मदद से इन खटमलों से छुटकारा पा सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
खटमल को भगाने के तरीके क्या हैं?
- फोटो : Adobe Stock
Link Copied
Khatmal Kaise Bhagaye: गर्मी कौ मौमस हो या फिर बरसात या सर्दियों का मौसम। हर एक मौसम में कुछ न कुछ दिक्कतें होती हैं जिनकी वजह से हम परेशान रहते हैं। जैसे, कीड़े-मकोड़ों को लेकर। ठीक ऐसे ही लोग खटमल को लेकर भी परेशान रहते हैं। दरअसल, खटमल चारपाई में लग जाते हैं और जब कोई व्यक्ति इस पर लेटता है तो ये छोटे से खटमल उसको परेशान कर देते हैं।
यही नहीं, चारपाई, बेड, कपड़े, गद्दे और तकिए जैसी जगहों पर ये खटमल छुप जाते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में भी खटमल हैं तो आप इनको भगाने के लिए कुछ घरेलू तरीके अपना सकते हैं। हो सकता है कि इनसे ये खटमल खत्म हो जाए और आपको इनसे छुटकारा मिल जाए। तो चलिए जानते हैं ये तरीके क्या हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...
Trending Videos
2 of 5
खटमल को भगाने के तरीके क्या हैं?
- फोटो : Adobe Stock
इन तरीकों से मिल सकता है खटमल से छुटकारा:-
धूप दिखा सकते हैं
अगर आपकी चारपाई या बिस्तर में खटमल आ गए हैं, तो आप इन्हें धूप दिखा सकते हैं। तेज धूप में कुछ दिनों तक नियमित रूप से इन्हें सुखाएं, क्योंकि सूरज की गर्मी से खटमल तो मरते ही हैं। साथ ही जो खटमल ने अंडे दिए होते हैं वो भी नष्ट हो जाते हैं। इसलिए धूप में चारपाई या गद्दे को रख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
खटमल को भगाने के तरीके क्या हैं?
- फोटो : freepik.com
नीम आ सकती है काम
जब भी चारपाई में खटमल लग जाए, तो ऐसे में इनसे छुटकारा पाने में आपकी मदद नीम कर सकता है। आपको करना ये है कि नीम का तेल लेना है जिसे चारपाई की दरारों पर लगा देना है। या फिर आप नीम की सूखी पत्तियों को बिस्तर पर फैला भी सकते हैं। जान लें कि खटमलों को नीम की गंध पसंद नहीं होती है, जिससे आपको इनसे छुटकारा मिल सकता है।
4 of 5
खटमल को भगाने के तरीके क्या हैं?
- फोटो : Adobe stock
कपूर का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आपकी चारपाई या बिस्तर में खटमल लग गए हैं, तो आप कपूर का इस्तेमाल कर इनसे छुटकारा पा सकते हैं। जान लें आपको करना ये है कि कपूर का पाउडर ले लें या कपूर को पीसकर पाउडर तैयार कर लें और फिर चारपाई या बिस्तर पर इसका छिड़काव कर दें। कपूर की खुशबू खटमल को पसंद नहीं होती है जिसके कारण आपको इसे छुटकारा मिल सकता है।
विज्ञापन
5 of 5
खटमल को भगाने के तरीके क्या हैं?
- फोटो : Freepik.com
हल्दी और नीम
खटमलों से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी और नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले नीम और हल्दी लें और इनको पीसकर इनका एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर तैयार किए गए पेस्ट को चारपाई या जहां पर खटमल हैं वहां लगा दें। इससे खटमल भाग जाते हैं और आपको इनसे छुटकारा मिल सकता है।
.......................................................................................... नोट:- ये लेख सामान्य जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। लेखक या अमर उजाला इन दावों की पुष्टि नहीं करता है। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।