देश में युवाओं को रोजागार के क्षेत्र की ओर प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई शानदार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के अंतर्गत युवाओं को स्किल्ड बनाने को लेकर काम किया जा रहा है ताकि उनको आसानी से रोजगार मिल सके। इसी कड़ी में केंद्र सरकार एक बेहद ही शानदार योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना को मंजूरी भी मिल गई है। इस योजना का नाम इम्पलॉय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम है। इसे शॉर्ट में ईएलआई स्कीम के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये प्रदान करेगी। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार देश में रोजगार को बढ़ावा देना चाहती है। इस योजना को लेकर देशभर में खूब चर्चा हो रही है।
ELI Scheme: केंद्र सरकार देगी पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये, जानिए क्या है स्कीम
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:26 PM IST
सार
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये प्रदान करेगी। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार देश में रोजगार को बढ़ावा देना चाहती है। इस योजना को लेकर देशभर में खूब चर्चा हो रही है।
विज्ञापन

