Budget 2026 Dictionary: अगर आपसे कोई पूछे कि क्या आप बजट का इंतजार कर रहे हैं तो शायद आपको जवाब हां में ही होगा? क्योंकि लोग देखना चाहते हैं कि सरकार आम आदमी के लिए क्या जरूरी घोषणाएं करती है। हर बार आम आदमी और खासतौर पर मिडिल क्लास आदमी को बजट से काफी आस रहती है।
{"_id":"697dc7fb16013b08c30e284f","slug":"budget-2026-explained-important-terms-to-understand-blue-sheet-gst-zero-budget-financial-year-2026-01-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Budget 2026: बजट से जुड़े इन जरूरी शब्दों का मतलब यहां जानें, वित्त मंत्री के भाषण को समझने में होगी आसानी","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Budget 2026: बजट से जुड़े इन जरूरी शब्दों का मतलब यहां जानें, वित्त मंत्री के भाषण को समझने में होगी आसानी
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:44 PM IST
सार
Budget 2026 Mein Kya Hai: आपने देखा होगा कि बजट के दौरान वित्त मंत्री कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करती है, जो आम आदमी के समझ नहीं आते। आप यहां उन शब्दों का सही अर्थ जान सकते हैं।
विज्ञापन
बजट से जुड़े शब्दों का क्या मतलब है?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
बजट से जुड़े शब्दों का क्या मतलब है?
- फोटो : Adobe Stock
कौन से शब्द इस्तेमाल होते हैं बजट में?
वित्त वर्ष
- आमतौर पर साल 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूरा होता है, लेकिन वित्त वर्ष या वित्तीय वर्ष इससे अलग होता है
- भारत में एक वित्त वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है
- ऐसे में समझिए कि जब भी वित्त वर्ष की बात हो रही है तो इसका मतलब 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच की बात हो रही है
विज्ञापन
विज्ञापन
बजट से जुड़े शब्दों का क्या मतलब है?
- फोटो : Adobe Stock
जीरो बजट
- आप बजट में जीरो बजट शब्द भी सुन सकते हैं
- जीरो बजट में पिछले वित्त वर्ष के खर्चे या बैलेंस को कैरी फॉरवर्ड नहीं किया जाता है
- आसान शब्दों में ऐसे समझें कि अगर सरकार ने सांसदों को किसी योजना के लिए करोड़ों रुपये दिए हैं, लेकिन सांसद इसमें से कुछ ही पैसे खर्च कर पाएं हैं, तो ऐसे में बचे हुए पैसे उन्हें दोबारा से आवंटित करना जरूरी नहीं है
बजट से जुड़े शब्दों का क्या मतलब है?
- फोटो : Adobe Stock
वित्तीय घाटा
- बजट के दौरान वित्तीय घाटा शब्द का इस्तेमाल होता है
- इस शब्द का मतलब होता है कि कि जब सरकार का कुल खर्च उसकी कुल इनकम (राजस्व और उधार को छोड़कर अन्य प्राप्तियों) से अधिक हो जाता है
- इसे आमतौर पर सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के प्रतिशत के रूप में मापा जाता है
विज्ञापन
बजट से जुड़े शब्दों का क्या मतलब है?
- फोटो : Adobestock
जीएसटी
- जीएसटी आम शब्द है जिसका मतलब गूड्स एंड सर्विसेज टैक्स है
- 1 जुलाई 2017 को जीएसटी भारत में लागू हुई
- मौजूदा समय में हर सामान पर जीएसटी लगता है यानी इस शब्द का मतलब है किसी सामान पर लगने वाला टैक्स
