Hindi News
›
Video
›
Utility
›
1 February 2026 New Rules: From LPG, CNG, cigarettes to FASTag, will prices change from February 1?
{"_id":"697ccc33addf150a0d06bbc7","slug":"1-february-2026-new-rules-from-lpg-cng-cigarettes-to-fastag-will-prices-change-from-february-1-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"1 February 2026 New Rules: LPG, CNG, सिगरेट से FASTag तक, 1 फरवरी से बदल जाएंगी कीमतें?","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
1 February 2026 New Rules: LPG, CNG, सिगरेट से FASTag तक, 1 फरवरी से बदल जाएंगी कीमतें?
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 30 Jan 2026 08:50 PM IST
जनवरी खत्म होते ही फरवरी की शुरुआत होने जा रही है और इस बार नया महीना आम लोगों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। 1 फरवरी 2026 को एक तरफ जहां देश का आम बजट पेश किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई बड़े नियमों में बदलाव लागू हो सकते हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब, घरेलू खर्च, टैक्स प्लानिंग, निवेश और दैनिक जरूरतों पर पड़ेगा। गैस सिलेंडर से लेकर सिगरेट, ईंधन से लेकर बैंकिंग और FASTag तक कई ऐसे सेक्टर हैं, जहां 1 फरवरी से नई व्यवस्था देखने को मिल सकती है।
एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को तेल विपणन कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी करती हैं। 1 फरवरी 2026 को भी 14 किलो घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव की उम्मीद है। हाल के महीनों में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया है। 1 जनवरी को दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कटौती हुई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 1804 रुपये हो गई थी। अब आम उपभोक्ताओं की नजर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर टिकी हुई है, क्योंकि किसी भी बढ़ोतरी का सीधा असर रसोई के बजट पर पड़ेगा।
CNG, PNG और ATF की कीमतें
एलपीजी के साथ-साथ 1 फरवरी को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की नई दरें भी जारी होंगी। ATF की कीमतों में बदलाव का सीधा असर हवाई यात्रा पर पड़ता है। अगर ATF सस्ता होता है तो एयरलाइंस किराए में राहत दे सकती हैं, जबकि महंगा होने पर टिकट के दाम बढ़ सकते हैं। पिछले महीने 1 जनवरी को दिल्ली में ATF की कीमतों में करीब 7 फीसदी की कटौती की गई थी। इसके अलावा CNG और PNG की कीमतों में भी बदलाव संभव है, जिससे वाहन चालकों और घरेलू गैस उपभोक्ताओं पर असर पड़ सकता है।
पान मसाला और सिगरेट हो सकते हैं महंगे
1 फरवरी 2026 से तंबाकू उत्पादों और पान मसाला पर अतिरिक्त टैक्स लगने की पूरी संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर की जगह नया उत्पाद शुल्क और नया उपकर लागू कर सकती है। नई व्यवस्था के तहत जीएसटी के अलावा पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर ‘स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर’ लगाया जा सकता है। इसका सीधा मतलब है कि सिगरेट, गुटखा और पान मसाला जैसे उत्पाद और महंगे हो सकते हैं। सरकार का मकसद जहां एक तरफ राजस्व बढ़ाना है, वहीं दूसरी तरफ इन उत्पादों के सेवन को हतोत्साहित करना भी है।
FASTag यूजर्स के लिए नए नियम
FASTag यूजर्स के लिए भी 1 फरवरी से कुछ अहम बदलाव लागू हो सकते हैं। एनएचएआई के अनुसार, कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी करते समय केवाईसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इससे नए यूजर्स को FASTag लेने में राहत मिल सकती है और प्रक्रिया पहले से ज्यादा आसान हो सकती है। सरकार का लक्ष्य टोल प्लाजा पर भीड़ कम करना और डिजिटल टोल कलेक्शन को और ज्यादा मजबूत बनाना है।
बैंकिंग काम से पहले छुट्टियों पर डालें नजर
फरवरी की शुरुआत छुट्टी के साथ हो रही है। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, साप्ताहिक अवकाश और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती जैसे अवसरों को मिलाकर फरवरी में करीब 10 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। ऐसे में चेक क्लियरेंस, कैश डिपॉजिट, लोन से जुड़े काम और केवाईसी अपडेट जैसे जरूरी काम समय रहते निपटाना समझदारी होगी।
बजट के साथ बढ़ेगी हलचल
1 फरवरी को पेश होने वाला आम बजट भी आम आदमी की जिंदगी पर बड़ा असर डाल सकता है। टैक्स स्लैब, स्टैंडर्ड डिडक्शन, निवेश से जुड़े नियम और सब्सिडी इन सभी पर बजट के जरिए अहम फैसले लिए जा सकते हैं। ऐसे में फरवरी की शुरुआत न सिर्फ नई तारीख, बल्कि नए खर्च और नई प्लानिंग का संकेत भी हो सकती है।
कुल मिलाकर, 1 फरवरी 2026 से कई ऐसे बदलाव लागू हो सकते हैं, जिनका असर सीधे आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि आप इन बदलावों पर नजर रखें और अपने खर्च और वित्तीय योजनाओं को उसी हिसाब से तैयार करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।