सब्सक्राइब करें

Atal Pension: क्या एक बार पेंशन प्लान से जुड़ने के बाद अपना नाम वापस ले सकते हैं? जानें नियम

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Wed, 03 Dec 2025 03:33 PM IST
सार

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन दी जाती है, लेकिन अगर आप इस योजना से एक बार बतौर लाभार्थी जुड़ जाते हैं तो क्या आप इस योजना को बीच में छोड़ सकते हैं? इससे जुड़े नियम के बारे में आप यहां जान सकते हैं।

विज्ञापन
Can I withdraw my name from the Atal Pension Yojana se naam kaise wapas le sakte hain
अटल पेंशन योजना से नाम वापस लेने का तरीका। - फोटो : Adobe Stock

Atal Pension Yojana Name Withdraw Process In Hindi: हमारे देश में मौजूदा समय में कई तरह की योजनाओं का संचालन हो रहा है। सरकार इन योजनाओं के जरिए लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। अगर आप भी किसी योजना से जुड़े हैं तो आपको भी उस योजना के तहत मिलने वाले लाभ प्राप्त होते होंगे? इसी तरह एक योजना है अटल पेंशन योजना जिससे मौजूदा समय में काफी बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं।



आप भी अगर इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप इस योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पेंशन देने का प्लान है। हालांकि, ये निवेश योजना है जिसमें पहले आपको निवेश करना होता है और फिर आपको 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का लाभ मिलता है। पर क्या आप अपना नाम इस योजना से जब चाहें तब वापस ले सकते हैं? तो चलिए जानते हैं इसको लेकर योजना का नियम क्या कहता है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Can I withdraw my name from the Atal Pension Yojana se naam kaise wapas le sakte hain
अटल पेंशन योजना से नाम वापस लेने का तरीका। - फोटो : Adobe Stock

क्या वापस लिया जा सकता है अपना नाम?

  • अगर आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ते हैं तो आपको इसमें पेंशन देने का प्रावधान है। ये एक निवेश योजना है जिसमें आपको अपनी उम्र के हिसाब से निवेश करना होता है। जैसे, अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आप 210 रुपये हर महीने निवेश करके 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये महीना पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। जान लें इस योजना में 18-40 साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं और कम से कम 20 साल तक निवेश करना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Can I withdraw my name from the Atal Pension Yojana se naam kaise wapas le sakte hain
अटल पेंशन योजना से नाम वापस लेने का तरीका। - फोटो : Adobe Stock
  • अब अगर आप योजना से जुड़े हैं, लेकिन किसी कारण योजना से अपना नाम वापस लेना चाहते हैं तो नियमों के तहत आप अपना नाम वापस ले सकते हैं। बैंक या कोई भी आपको ऐसा करने से नहीं रोक सकता, लेकिन ध्यान रहे कि आपको इस दौरान सिर्फ आपके द्वारा जमा किए गए पैसे ही वापस मिलते हैं। इस पर मिला ब्याज आदि आपको नहीं मिलता।
Can I withdraw my name from the Atal Pension Yojana se naam kaise wapas le sakte hain
अटल पेंशन योजना से नाम वापस लेने का तरीका। - फोटो : Adobe Stock

कैसे ले सकते हैं अटल पेंशन योजना से नाम वापस?

स्टेप 1

  • आप अगर अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं और अब नाम हटवाना चाहते हैं, तो ऐसा कर सकते हैं
  • आपको इसके लिए सबसे पहले उस बैंक की ब्रांच में जाना है, जहां से आपने अटल पेंशन योजना में आवेदन किया था
  • आपको जो रसीद मिली थी वो और अपने बैंक खाते की पासबुक लेकर साथ जाएं
  • फिर संबंधित अधिकारी से मिलें और उन्हें बताएं कि आप अपना नाम अटल पेंशन योजना से वापस लेना चाहते हैं
विज्ञापन
Can I withdraw my name from the Atal Pension Yojana se naam kaise wapas le sakte hain
अटल पेंशन योजना से नाम वापस लेने का तरीका। - फोटो : Adobe Stock

स्टेप 2

  • ऐसे में बैंक अधिकारी आपके नाम को वापस लेने का प्रोसेस करता है
  • इसमें आपको बैंक के नाम एक एप्लीकेशन लिखनी होती है
  • फिर बैंक अधिकारी एप्लीकेशन के आधार पर आपका नाम योजना से हटा देते हैं
  • इसके कुछ दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपके द्वारा जमा किए गए पैसे वापस आ जाते हैं। ये पैसे उस बैंक खाते में आते हैं, जो योजना से लिंक होता है
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed