Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
How to Easily Get Your Domicile Certificate Check Step by Step Process and Required Documents
{"_id":"69314195252dbf00db0549c6","slug":"how-to-easily-get-your-domicile-certificate-check-step-by-step-process-and-required-documents-2025-12-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Domicile Certificate: इस आसान तरीके से बनवा सकते हैं निवास प्रमाण पत्र, जानें किन दस्तावेजों की होगी जरूरत","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Domicile Certificate: इस आसान तरीके से बनवा सकते हैं निवास प्रमाण पत्र, जानें किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:46 PM IST
सार
Domicile Certificate Registration Process: निवास प्रमाण पत्र एक जरूरी दस्तावेज है। इसके बिना हमारे कई जरूरी काम रुक सकते हैं। आज इस खबर के जरिए हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपना निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
Domicile Certificate
- फोटो : Adobe Stock
Link Copied
Domicile Certificate Registration Process: आज के समय निवास प्रमाण पत्र एक जरूरी दस्तावेज है। निवास प्रमाण पत्र इस बारे में प्रमाणित करने का काम करता है कि व्यक्ति किसी विशेष राज्य, जिले या क्षेत्र का स्थायी निवासी है। इसकी जरूरत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, स्कूल-कॉलेज में प्रवेश, नौकरी के लिए आवेदन, पासपोर्ट बनवाने, गैस कनेक्शन आदि कई जरूरी कार्यों में पड़ती है।
अगर आपके पास निवास प्रमाण पत्र नहीं है, तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं। हालांकि, अक्सर देखने को मिलता है कि लोग इसकी आवेदन की प्रक्रिया को जटिल समझकर इसे नहीं बनवाते हैं। वहीं वास्तविकता यह है कि निवास प्रमाण पत्र को बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसको बनवाने में आपको किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
Trending Videos
2 of 5
Domicile Certificate
- फोटो : Adobe Stock
निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा। वहां जाकर आपको इस बारे में बताना है कि आप निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं। इसके बाद जनसेवा केंद्र पर बैठा व्यक्ति आपसे कुछ जरूरी दस्तावेजों की मांग करेगा।
इनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी कार्ड आदि शामिल हैं। इसके बाद वह ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आपकी सभी जरूरी डिटेल्स को फिल करेगा और जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करेगा।
यह सब करने के बाद फीस की पेमेंट करके आपके एप्लिकेशन को सबमिट कर देगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद अपनी आवेदन संख्या को नोट कर लें। इसकी मदद से आप अपने एप्लिकेशन के स्टेटस को ट्रैक कर सकेंगे।
इसके बाद आपके एप्लिकेशन की जांच तहशील में की जाएगी। अगर आपके एप्लिकेशन में कोई दिक्कत नहीं होती है तो कुछ दिनों में आपका निवास प्रमाण पत्र बनकर आ जाएगा। निवास प्रमाण पत्र का प्रिंटआउट आपको जनसेवा केंद्र पर मिल जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।