बीते दशकों में बड़े पैमाने पर आमदनी की तलाश में लोगों का पलायन गांव से शहरों की ओर हुआ है। वहीं आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो गांव में रहकर ही अच्छी आमदनी करना चाहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे खास बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप गांव में रहकर शुरू कर सकते हैं। गांव में रहकर व्यवसाय शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप कम खर्च में इसे शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा प्राकृतिक संसाधनों की आसान उपलब्धता और भरोसेमंद ग्राहकों का नेटवर्क भी मिल जाता है। एक समय था जब गांव में रोजगार के विकल्प सीमित माने जाते थे। वहीं अब हालात बदल रहे हैं। आप सही योजना के साथ थोड़ी मेहनत करके और स्थानीय जरूरतों की समझ के साथ अच्छी खासी आमदनी गांव में रहते हुए कर सकते हैं।
Business Ideas: गांव में रहकर शुरू करें ये बिजनेस, कम समय में हो सकते हैं मालामाल
हम आपको 4 ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप गांव में रहकर शुरू कर सकते हैं। इन व्यवसायों में कमाई की कई संभावनाएं छिपी हुई हैं।
डेयरी से जुड़ा व्यवसाय
आप डेयरी व्यवसाय के जरिए अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं। इसमें आपको 2 से 4 गाय या भैंस को पालना है। इसके बाद आप दूध, दही, पनीर, घी की बिक्री करके कमाई कर सकते हैं। आप स्थानीय ग्राहकों के साथ साथ गांव के निकट शहरी ग्राहकों को भी डेयरी उत्पाद को बेच सकते हैं।
PM JJBY: सरकार की शानदार स्कीम, सिर्फ 436 रुपये में मिलता है इतने लाख रुपये का बीमा कवर
बकरी पालन
इस व्यवसाय में भी कमाई की कई संभावनाएं छिपी हैं। आप 10 से 15 बकरियों से इस व्यसाय की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आप बकरी के बच्चों, दूध, मीट की बिक्री करके खूब कमाई कर सकते हैं।Travel: कम बजट में घूम सकते हैं ये 4 खूबसूरत देश, नहीं बिगड़ेगा बैंक बैलेंस
मुर्गी पालन
आप 200 से 500 मुर्गियों को खरीदकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आप अंडे और मीट दोनों की बिक्री करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। अंडे और मीट की मांग हर सीजन में बनी रहती है।
Govt Scheme: सरकार की शानदार स्कीम, मिलेगा 5 लाख रुपये का लोन, नहीं देना होगा कोई ब्याज दर
आटा चक्की
हर गांव में आटे की चक्की की जरूरत होती है। इसमें आपको करीब 40 से 60 हजार रुपये का निवेश मशीन खरीदने के लिए करना है। यहां से आप रोजाना 500 से लेकर 1500 रुपये की कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको प्रतिस्पर्धा कम मिलेगी। वहीं अगर आप गेहूं के साथ साथ मसाला ग्राइंडिंग की सुविधा भी देते हैं तो कमाई और बढ़ सकती है।
Winter Tips: सर्दियों में गीजर और हीटर चलाने के बाद भी आ रहा ज्यादा बिजली बिल, तो अपनाएं ये टिप्स