भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के बड़े परिवहन नेटवर्कों में की जाती है। हर दिन लाखों की संख्या में यात्री इसमें सफर करते हैं। अपने विशाल नेटवर्क का ठीक ढंग से संचालन करने के लिए रेलवे ने कई सुरक्षा व्यवस्था और नियमों को बना रखा है। इन्हीं सुरक्षा व्यवस्था में एक है ट्रेन में लगी इमरजेंसी चेन, जो जरूरत पड़ने पर ट्रेन को तुरंत रोकने का काम करती है। इसे ट्रेन के हर कोच में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लगाया जाता है। किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी, दुर्घटना या कोई दूसरी आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल करके ट्रेन को रोका जा सकता है।
Indian Railways: ट्रेन में कर रहे हैं सफर, तो जान लें बिना वजह अलार्म चेन खींचने पर कितनी मिलती है सजा?
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:15 PM IST
सार
कई बार देखने को मिलता है कि कुछ लोग जागरुकता की कमी होने की वजह से इसका इस्तेमाल करके ट्रेन को रोक देते हैं। ट्रेन के अलार्म चेन को खींचने से सिर्फ वह ट्रेन ही नहीं प्रभावित होती है बल्कि पीछे आ रही ट्रेन पर भी इसका असर पड़ता है।
विज्ञापन