Aadhaar Update Cost: अगर ये कहा जाए कि आधार कार्ड आज की जरूरत है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा? कई कामों के लिए ये चाहिए होता है। फिर चाहे सरकारी काम हो या फिर गैर-सरकारी काम हो। जैसे, अगर आपको सिम कार्ड लेना है तो आपको आधार कार्ड चाहिए होता है। ठीक इसी तरह स्कूल-कॉलेज में दाखिला लेना हो या फिर अपनी पहचान बतानी हो, बैंक खाता खुलवाना हो या केवाईसी करवानी हो आदि।
{"_id":"6920116f5fcb8c414207f624","slug":"aadhaar-update-cost-guide-how-much-you-pay-for-mobile-number-address-other-changes-check-uidai-guidelines-2025-11-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आधार कार्ड में कुछ भी करवाना है अपडेट, तो यहां जानें किस चीज के लिए कितने लगेंगे पैसे","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
आधार कार्ड में कुछ भी करवाना है अपडेट, तो यहां जानें किस चीज के लिए कितने लगेंगे पैसे
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:45 PM IST
सार
Aadhaar Update Karwane Ki Cost Kya Hai: आधार कार्ड को अपडेट करवाना है या उसमें कोई चीज ठीक करवानी है, तो इसके लिए आपक शुल्क देना होता है। ये सरकारी रेट होता है जो यूआईडीएआई द्वारा तय होता है।
विज्ञापन
आधार कार्ड में नाम से लेकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाने की फीस कितनी है?
- फोटो : Adobestock
Trending Videos
आधार कार्ड में नाम से लेकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाने की फीस कितनी है?
- फोटो : Amar Ujala
बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट करवाने की क्या फीस है?
- बच्चों के अगर बायमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए अब तक 125 रुपये शुल्क लगता था, लेकिन पिछले दिनों यूआईडीएआई द्वारा इसे मुफ्त कर दिया गया। अगले एक साल तक बच्चों के आधार कार्ड के बायोमेट्रिक मुफ्त में अपडेट करवाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधार कार्ड में नाम से लेकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाने की फीस कितनी है?
- फोटो : Amar Ujala
बाकी चीजों के लिए भी जान लें
- अगर आप अपने आधार कार्ड में अपने बायोमेट्रिक अपडेट करवा रहे हैं, अपना मोबाइल नंबर और साथ ही अपना आधार का फोटो अपडेट करवाते हैं। तो इसके लिए आपको 125 रुपये शुल्क देना होता है
- वहीं, नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर अगर ये तीनों चीजें एक साथ अपडेट करवाते हैं, तो इसके लिए भी 75 रुपये ही शुल्क लगेगा
आधार कार्ड में नाम से लेकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाने की फीस कितनी है?
- फोटो : Adobe Stock
- आपको अगर अपना आधार रीप्रिंट करवाना है तो इसके लिए आपको 40 रुपये का शुल्क देना होता है
- वहीं, अगर आप ऑनलाइन दस्तावेज अपडेट करवाते हैं, तो ये मुफ्त है। 14 जून 2026 तक ये मुफ्त इसके बाद 75 रुपये का शुल्क लग सकता है
विज्ञापन
आधार कार्ड में नाम से लेकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाने की फीस कितनी है?
- फोटो : Adobe Stock
पीवीसी आधार कार्ड 50 रुपये में
- आप पीवीसी आधार कार्ड घर बैठे सिर्फ 50 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही ये आपके घर डाक द्वारा आता है। इसे ऑर्डर करने के लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट myAadhaar.uidai.gov.in पर जाना होता है