{"_id":"69200a2bf3153409de0636f5","slug":"pmfby-coverage-farmers-receive-compensation-on-flood-and-wild-animal-crop-damage-2025-11-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM FBY: किसानों के लिए खुशखबरी! अब जलभराव और जंगली जानवरों से बर्बाद हुई फसल पर भी मिलेगा बीमा कवर","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM FBY: किसानों के लिए खुशखबरी! अब जलभराव और जंगली जानवरों से बर्बाद हुई फसल पर भी मिलेगा बीमा कवर
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:30 PM IST
सार
PM Fasal Bima Yojana: सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कई बड़े बदलाव किए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में उन दो प्रमुख समस्याओं को भी शामिल कर लिया गया है, जो किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती थी।
विज्ञापन
1 of 5
PM Fasal Bima Yojana
- फोटो : AdobeStock
Link Copied
PM Fasal Bima Yojana: हमारे देश में एक बड़ी आबादी किसानों की है। हालांकि, किसानों को खेती करते समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार देखने को मिलता है कि मौसम की मार या जंगली जानवरों की वजह से किसान की फसल ठीक ढंग से तैयार नहीं हो पाती है। इस कारण उनको काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। देश में कई किसान लंबे समय से मांग कर रहे थे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल के खराब होने के वास्तविक कारणों को भी शामिल किया जाए।
इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ा एलान किया है। सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कई बड़े बदलाव किए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में उन दो प्रमुख समस्याओं को भी शामिल कर लिया गया है, जो किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती थी।
प्रिय किसान बहनों और भाइयों...
आज आपको एक खुशखबरी दे रहा हूँ। प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों के नुकसान पर हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनाई है।
लेकिन इसमें दो नुकसान कवर नहीं थे, जिसकी लंबे समय से आप मांग कर रहे थे।
इसमें जंगली जानवरों से होने वाले फसलों को नुकसान और भारी बारिश के कारण होने वाला जलभराव शामिल है। किसानों को अब इससे होने वाले नुकसान का भी मुआवजा मिलेगा। हालांकि, पहले इस तरह के नुकसान पर किसी भी तरह की बीमा सुरक्षा नहीं थी।
सरकार के इस फैसले से खेती पर होने वाले अनियंत्रित जोखिमों से किसानों को जो नुकसान होता था, उसकी भरपाई करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब अगर आपके खेतों में नीलगाय, जंगली सुअर, बंदर या कोई अन्य जानवर फसल को खराब करते हैं, तो यह सब बीमा में कवर होगा।
वहीं दूसरा अहम सुधार यह है कि अगर अत्यधिक बारिश, बाढ़ के कारण लगातार होने वाले जलभराव से फसल को नुकसान पहुंचता है तो इसे भी फसल बीमा योजना में कवर किया जाएगा। इस बदलाव से किसानों को काफी फायदा होगा।
किसानों को फसल की नुकसान की जानकारी 72 घंटे यानी 3 दिनों की भीतर देनी होगी। सरकार के इस फैसले से किसानों की आर्थिक सुरक्षा मजबूत होगी। इसके अलावा सरकार का यह फैसला खेती में होने वाले जोखिमों से किसानों को सुरक्षा प्रदान करने का काम करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।