सब्सक्राइब करें

Diwali Bank Holiday: क्या आज दिवाली के दिन बैंक खुला है या नहीं? एक क्लिक में यहां जानें

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Mon, 20 Oct 2025 07:23 AM IST
सार

Diwali Bank Holiday List In Hindi: आज दिवाली है, लेकिन क्या आज आपके शहर के बैंक खुले हैं? या फिर आज बैंक की छुट्टी है। आप यहां जान सकते हैं।

विज्ञापन
Diwali 2025 Bank Holiday How Many Days Close Diwali Par Bank Holiday Hai Kya
दीपावली में भी खुले रहेंगे बैंक। - फोटो : अमर उजाला

Diwali 2025 Bank Holiday: आज के इस दौर में बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन हो जाते हैं और पहले की तरह लोगों को बैंकों में लाइनें तो नहीं लगानी पड़ती। जहां पहले अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी, तो वहीं अब एटीएम से जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं। इसी तरह किसी को पैसे भेजने हो तो नेट बैंकिंग से या फिर यूपीआई से आप किसी के भी बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं।



हालांकि, अभी भी कुछ काम तो ऐसे हैं जिनके लिए लोगों को बैंक जाना पड़ता है। जैसे, बैंक खाते के डोरमेंट में जाने पर, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के लिए आदि। ऐसे ही कई कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है। आप यहां जान सकते हैं कि आज दिवाली के दिन आपके शहर के बैंक खुले हैं या बंद हैं। यहां आप बैंकों की छुट्टी वाली लिस्ट देख सकते हैं। तो चलिए देखते हैं ये सूची...

Trending Videos
Diwali 2025 Bank Holiday How Many Days Close Diwali Par Bank Holiday Hai Kya
दीपावली में भी खुले रहेंगे बैंक। - फोटो : Adobe Stock

क्या आज बैंक खुलेंगे?

  • अगर आप आज दिवाली के दिन बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जान लें कि आज देश के अधिकतर शहरों में बैंक बंद रहेंगे। दिवाली के दिन बैंक नहीं खुलेंगे जिसकी वजह से आज बैंक से जुड़ा आपका का नहीं हो पाएगा। आप आगे खुलने वाले दिनों में बैंक जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali 2025 Bank Holiday How Many Days Close Diwali Par Bank Holiday Hai Kya
दीपावली में भी खुले रहेंगे बैंक। - फोटो : Adobe Stock

इन शहरों में आज बंद रहेंगे बैंक

  • अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बैंगलुरू, भोपाल, चंगीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, विजयवाड़ा और तिरुवनन्तपुरम में दिवाली की छु्ट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
Diwali 2025 Bank Holiday How Many Days Close Diwali Par Bank Holiday Hai Kya
दीपावली में भी खुले रहेंगे बैंक। - फोटो : Adobe Stock

कल भी कई शहरों में बैंक बंद हैं

  • 21 अक्तूबर को भी दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/गोवर्धन पूजा के कारण भी कई शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। आरबीआई की छुट्टियों वाली लिस्ट के मुताबिक, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, और श्रीनगर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
विज्ञापन
Diwali 2025 Bank Holiday How Many Days Close Diwali Par Bank Holiday Hai Kya
दीपावली में भी खुले रहेंगे बैंक। - फोटो : Adobe Stock

क्या छठ पर खुलेंगे बैंक?

  • अगर आप छठ के वाले समय पर बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जान लें कि 27 अक्तूबर 2025 को छठ पूजा (शाम की पूजा) की वजह से कोलकाता, पटना और रांची में और 28 अक्तूबर को छठ पूजा (सुबह की पूजा) के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए इस दिन भी बैंक से जुड़ा आपका काम नहीं हो पाएगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed