Diwali 2025 Firecracker Safety Tips: देश में नवरात्रि के बाद कई बड़े फेस्टिवल मनाए जाते हैं। जैसे, दिवाली और छठ। बात अगर दिवाली की करें तो हिंदू धर्म में इस पर्व की काफी मान्यता है। इस दिन लोग भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और खुशियां मनाते हैं। इस दिन लोग आपस में मिठाइयां भी बांटते हैं और चारों तरफ दीये-लाइटिंग जलाकर रोशनी करते हैं।
{"_id":"68e7e233b26058702101c66e","slug":"diwali-2025-firecracker-safety-tips-avoid-mistakes-to-stay-safe-this-festival-2025-10-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Diwali 2025: पटाखे जलाने वाले सावधान! एक गलती और पड़ सकते हैं दिक्कत में","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Diwali 2025: पटाखे जलाने वाले सावधान! एक गलती और पड़ सकते हैं दिक्कत में
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:20 AM IST
सार
Firecracker Safety Tips Kya Hain: दिवाली का मौका हो और लोग पटाखे न जलाएं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है। पर पटाखे जलाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।
विज्ञापन

पटाखे जलाते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos

पटाखे जलाते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- फोटो : Adobe Stock
पटाखे जलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पहली बात
- दिवाली पर लोग काफी पटाखे जलाते हैं और भले ही दिल्ली-एनसीआर में पटाखे जलाने पर बैन रहता है, लेकिन फिर भी लोग काफी पटाखे जलाते हैं। इसी तरह अगर आप भी दिवाली के मौके पर पटाखे जलाने वाले हैं, तो पहले अपने शहर के लिए पटाखों को लेकर बना नियम जरूर जान लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

पटाखे जलाते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- फोटो : Adobe Stock
- अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं क्योंकि आप पर उचित कार्रवाई हो सकती है। आप कब पटाखे जला सकते हैं या नहीं, कितने बजे तक पटाखे जला सकते हैं, कौन से पटाखे जला सकते हैं और कौन से नहीं आदि। ये सब जानकारी पहले ही ले लें, वरना आप दिक्कत में पड़ सकते है।

पटाखे जलाते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- फोटो : Adobe Stock
दूसरी बात
- अगर आप दिवाली पर पटाखे जला रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है जिसमें से एक है बच्चों का ध्यान रखना। बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें, आप अपने हाथ से पटाखे जलाएं या अगर बच्चे पटाखे जला रहे हैं तो आप वहीं रहें और ध्यान रखें। साथ ही छोटे बच्चों की पहुंच से पटाखों को दूर रखें।
विज्ञापन

पटाखे जलाते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- फोटो : Adobe Stock
तीसरी बात
- इस बात को समझना होगा कि दिवाली के मौके पर कई ऐसे मामले आते हैं, जिसमें बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े लोगों को भी पटाखों से नुकसान पहुंचता है। लोग अपने हाथ में ही पटाखे जला लेते हैं और जब ये फटते हैं, तो ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसी गलती कभी न करें और जब भी पटाखे जलाएं तो इसके फटने पर दूर रहें।