सब्सक्राइब करें

Diwali 2025 Alert: डिस्काउंट के चक्कर में खाली न हो जाए बैंक खाता, पछताना पड़े उससे पहले जान लें ये बातें

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Mon, 20 Oct 2025 12:07 AM IST
सार

Diwali Fraud Se Bachane Ke Tarike: दिवाली खुशियों और रोशनी का पर्व है। ऐसे में आपको इस त्योहार के मौके पर कोई ठग न लें, इसके लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है और कुछ बातों को ध्यान रखने की भी।

विज्ञापन
Diwali 2025 Scam Alert Avoid Fake Free Gifts and Cashback Frauds This Festival
दिवाली पर होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें? - फोटो : Amar Ujala

Diwali 2025 Scam Alert: वैसे तो भारत देश में अलग-अलग धर्मों के कई त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाए जाते हैं। ईद से लेकर होली जैसे की त्योहार हमेशा ही बड़े उत्साह और खुशियों के साथ मनाए जाते हैं। इसी क्रम में इस बार दिवाली का पर्व है और लोग बड़ी ही धूमधाम से इसे मनाते हैं। इस दिन लोग पटाखे जलाते हैं, भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजी होती है, आपसे में मिठाइयां बांटी जाती है आदि।



ऐसे में कुल मिलाकर ये खुशियों भरा पर्व होता है। इसलिए आपकी इन खुशियों में कोई फ्रॉड का दुख न फैला दे, ये आपको ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। दरअसल, त्योहारों के मौकों पर जालसाज लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपकी एक छोटी सी गलती या एक क्लिक भी आपका बैंक खाता खाली करवा सकता है। तो चलिए जानते हैं आपको इस दिवाली फ्रॉड से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Diwali 2025 Scam Alert Avoid Fake Free Gifts and Cashback Frauds This Festival
दिवाली पर होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें? - फोटो : Adobe Stock

फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:-

इन लिंक पर क्लिक नहीं

  • आजकल जालसाज लोगों को ठगने के लिए फेक लिंक भेजते हैं जिनमें मैलवेयर होता है और इसी के जरिए आपको ठगा जाता है। ध्यान दें कि दिवाली उपहार जीतने वाला लिंक आए या कोई कैशबैक वाला लिंक आए, तो भूलकर भी इन लिंक पर कभी क्लिक न करें। ये फेक होते हैं और क्लिक करते ही आपको चपत लगा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali 2025 Scam Alert Avoid Fake Free Gifts and Cashback Frauds This Festival
दिवाली पर होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें? - फोटो : Adobe Stock

फेक ईमेल से सावधान

  • त्योहारों के मौके पर स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए फेक ईमेल भेजते हैं। ये ईमेल देखने में एकदम असली हो सकते हैं, लेकिन असल में ये फेक होते हैं। इनमें आपको कई लुभावने ऑफर्स दिए जाते हैं, दिवाली के नाम पर कैशबैक जैसी बातों हो सकती हैं और कोई लिंक भी हो सकता है आदि। पर आपको इन ईमेल से सावधान रहना है ये फेक हो सकते हैं।
Diwali 2025 Scam Alert Avoid Fake Free Gifts and Cashback Frauds This Festival
दिवाली पर होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें? - फोटो : Adobe Stock

सोशल मीडिया पर सबकुछ सच नहीं होता

  • सोशल मीडिया के दौर में लोगों के साथ फ्रॉड काफी बढ़ गए हैं। दिवाली के मौके पर अगर कोई सोशल मीडिया के जरिए आपसे जुड़ता है या कोई लुभावना ऑफर्स भेजता है या फिर आपको किसी पेज आदि पर कोई आकर्षक ऑफर दिए होते हैं, तो ऐसे में आपको इनकी बिना जांच किए इन पर विश्वास नहीं करना चाहिए। याद रखें आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको फ्रॉड के जाल में फंसा सकती है।
विज्ञापन
Diwali 2025 Scam Alert Avoid Fake Free Gifts and Cashback Frauds This Festival
दिवाली पर होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें? - फोटो : Adobe Stock

अनजाने कॉल हानिकारक हैं

  • दिवाली के मौके पर आपके पास कोई कॉल आ सकता है जिसमें आपको किसी लुभावने ऑफर्स के बारे में बताया जा सकता है। ये लोग बैंक अधिकारी बनकर या किसी भी कंपनी का नाम लेकर आपको फेक कॉल करते हैं और फिर अपनी मीठी-चुपड़ी बातों में फंसाकर ठग लेते हैं। इसलिए इन कॉल पर विश्वास न करें और न ही आपकी कोई जानकारी शेयर करें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed