e-Challan Status And Payment Online Process: हर एक चीज को करने के लिए कुछ न कुछ नियम बनाए जाते हैं ताकि, किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। उदाहरण के लिए अगर आप कार, बाइक, स्कूटी या कोई भी अन्य वाहन ड्राइव करते हैं तो आपको सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करना होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी गाड़ी का चालान कट सकता है।
{"_id":"6924413064f58be3b4098f73","slug":"e-challan-check-how-to-know-pending-fines-and-pay-online-step-by-step-process-2025-11-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"e-Challan: आपकी कार-बाइक के कितने कटे हैं चालान? ऐसे करें चेक और ऑनलाइन ही कर सकते हैं जमा","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
e-Challan: आपकी कार-बाइक के कितने कटे हैं चालान? ऐसे करें चेक और ऑनलाइन ही कर सकते हैं जमा
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:58 PM IST
सार
e-Challan Kaise Check Karein Online: क्या आपकी गाड़ी का कोई चालान कटा है? क्या आपको इसकी जानकारी है या नहीं, अगर नहीं है तो आप ये ऑनलाइन न सिर्फ चेक कर सकते हो। बल्कि, चालान ऑनलाइन भर भी सकते हैं।
विज्ञापन
गाड़ी का चालान कैसे चेक करें?
- फोटो : PTI
Trending Videos
गाड़ी का चालान कैसे चेक करें?
- फोटो : Adobe Stock
ऐसे कर सकते हैं गाड़ी का कटा है चालान या नहीं:-
स्टेप 1
- आपकी कार, बाइक, स्कूटी आदि पर कोई चालान तो नहीं है? अगर आपको ये चेक करना है तो आप ये आसानी से चेक कर सकते हैं
- इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होता है
- यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन आपको सिर्फ 'Pay Online' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी का चालान कैसे चेक करें?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 2
- अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना है
- इसके लिए सबसे पहले 'Vehicle Number' के आगे बने सर्कल में क्लिक करें
- फिर आपको नीचे अपनी गाड़ी का नंबर भरना है, नंबर पूरा भरें
गाड़ी का चालान कैसे चेक करें?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 3
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर नजर आ रहे कैप्चा कोड को भरना है
- फिर आपको 'Get Detail' वाले बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
- इस आए हुए ओटीपी को भरें और सबमिट पर क्लिक करें
विज्ञापन
गाड़ी का चालान कैसे चेक करें?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 4
- इसके बाद अगर आपकी गाड़ी पर चालान है, तो वो यहां नजर आएगा
- आप यहां पर चालान प्रिंट वाले ऑप्शन पर जाकर ये चेक कर सकते हैं कि आपका चालान किस वजह से कटा है
- वहीं, अगर आपको चालान ऑनलाइन भरना है तो आप 'PAY NOW' वाले बटन पर क्लिक करके अपने उस चालान को भर सकते हैं
- यहां आपको चालान भरने की रसीद मिलती है, जिसे आप अपने पास सेव कर सकते हैं