EPFO Passbook Lite: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने देश में करोड़ों पीएफ खाताधारकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। ईपीएफओ ने अपनी एक नई सेवा पासबुक लाइट की शुरुआत की है। इस सेवा के शुरू होने के बाद पीएफ खाताधारक ईपीएफओ के पोर्टल पर एक ही लॉगिन करके अपने खाते से जुड़ी सभी डिटेल्स देख सकेंगे। हालांकि, अभी पीएफ खाताधारकों को भविष्य निधि में अंशदान, अग्रिम निकासी और खाते की डिटेल्स की जानकारी के लिए पासबुक पोर्टल पर अलग से लॉगिन करना पड़ता है।
वहीं पासबुक लाइट आने के बाद इन सब डिटेल्स को देखना और भी ज्यादा आसान और सहज हो जाएगा। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने एक खास कार्यक्रम में इन सब की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पीएफ खाताधारकों की सुविधा बढ़ेगी और पासबुक पोर्टल पर लोड भी कम होगा।
2 of 5
EPFO Passbook Lite
- फोटो : AdobeStock
पासबुक लाइट का कैसे करें इस्तेमाल
- इसका कैसे इस्तेमाल करना है इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबासइट www.epfindia.gov.in पर विजिट करना है।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको पासबुक लाइट के विकल्प का चयन करना है।
- इसके बाद आपको अपना यूएएन नंबर दर्ज करना है।
- इस नंबर को दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
Aadhaar Card: अगर आपके आधार कार्ड से लिंक है गलत मोबाइल नंबर तो हो सकती है जेल, ऐसे घर बैठे करें चेक
3 of 5
EPFO Passbook Lite
- फोटो : ANI
- आप जैसे ही ओटीपी को दर्ज करेंगे उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीएफ पासबुक दिख जाएगी।
- गौरतलब बात है कि पहले पीएफ पासबुक को देखने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
- कभी कोई तकनीकी दिक्कत आ जाती थी तो कभी नेटवर्क की समस्या की वजह से पीएफ पासबुक नहीं देख पाते थे।
बीमा सुगम पोर्टल पर हेल्थ से लेकर लाइफ इंश्योरेंस तक की मिलेगी पूरी जानकारी, एक क्लिक में ऐसे होंगे सभी काम
4 of 5
EPFO Passbook Lite
- फोटो : Adobe stock
- इसी समस्या को देखते हुए ईपीएफओ पासबुक लाइट फीचर लेकर आया है।
- इस सुविधा के आने के बाद करोड़ों पीएफ खाताधारक आसानी से अपनी डिटेल्स को देख सकेंगे।
- इन सब के अलावा अब पीएफ ट्रांसफर भी आसान होगा।
- कर्मचारी द्वारा कंपनी को बदलने पर Annexure-k सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।
GST Cut Rate: 22 सितंबर के बाद भी दुकानदार पुराने दाम पर दे सामान तो कहां करें शिकायत? यहा जानिए सबकुछ
5 of 5
EPFO Passbook Lite
- फोटो : Adobe Stock
- कर्मचारी द्वारा कंपनी बदलने पर नई कंपनी को फॉर्म 13 के जरिए अकाउंट ट्रांसफर किया जाता है।
- इसके अलावा जो ट्रांसफर सर्टिफिकेट Annexure-K होता है उसे ईपीएफओ ऑफिस में दिया जाता है।
- हालांकि, पहले Annexure-k सर्टिफिकेट को अनुरोध पर देख सकते थे।
- वहीं अब इसको आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Indian Railways: इस रूट पर शुरू हुई एक और वंदे भारत, जानिए रूट से लेकर टाइम टेबल तक सबकुछ