सब्सक्राइब करें

EPFO Passbook Lite: ईपीएफओ का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, एक क्लिक में देख सकेंगे पीएफ खाते की पूरी डिटेल्स

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 05:21 PM IST
सार

EPFO Passbook Lite: ईपीएफओ ने अपनी एक नई सेवा पासबुक लाइट की शुरुआत की है। इस सेवा के शुरू होने के बाद पीएफ खाताधारक ईपीएफओ के पोर्टल पर एक ही लॉगिन करके अपने खाते से जुड़ी सभी डिटेल्स देख सकेंगे।

विज्ञापन
EPFO Passbook Lite: How to Check Your PF Account Details Step by Step Process in Hindi
EPFO Passbook Lite - फोटो : Amar Ujala

EPFO Passbook Lite: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने देश में करोड़ों पीएफ खाताधारकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। ईपीएफओ ने अपनी एक नई सेवा पासबुक लाइट की शुरुआत की है। इस सेवा के शुरू होने के बाद पीएफ खाताधारक ईपीएफओ के पोर्टल पर एक ही लॉगिन करके अपने खाते से जुड़ी सभी डिटेल्स देख सकेंगे। हालांकि, अभी पीएफ खाताधारकों को भविष्य निधि में अंशदान, अग्रिम निकासी और खाते की डिटेल्स की जानकारी के लिए पासबुक पोर्टल पर अलग से लॉगिन करना पड़ता है।

loader


वहीं पासबुक लाइट आने के बाद इन सब डिटेल्स को देखना और भी ज्यादा आसान और सहज हो जाएगा। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने एक खास कार्यक्रम में इन सब की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पीएफ खाताधारकों की सुविधा बढ़ेगी और पासबुक पोर्टल पर लोड भी कम होगा।  

EPFO Passbook Lite: How to Check Your PF Account Details Step by Step Process in Hindi
EPFO Passbook Lite - फोटो : AdobeStock

पासबुक लाइट का कैसे करें इस्तेमाल 

  • इसका कैसे इस्तेमाल करना है इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबासइट www.epfindia.gov.in पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको पासबुक लाइट के विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको अपना यूएएन नंबर दर्ज करना है।
  • इस नंबर को दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 

Aadhaar Card: अगर आपके आधार कार्ड से लिंक है गलत मोबाइल नंबर तो हो सकती है जेल, ऐसे घर बैठे करें चेक

विज्ञापन
विज्ञापन
EPFO Passbook Lite: How to Check Your PF Account Details Step by Step Process in Hindi
EPFO Passbook Lite - फोटो : ANI
  • आप जैसे ही ओटीपी को दर्ज करेंगे उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीएफ पासबुक दिख जाएगी।
  • गौरतलब बात है कि पहले पीएफ पासबुक को देखने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
  • कभी कोई तकनीकी दिक्कत आ जाती थी तो कभी नेटवर्क की समस्या की वजह से पीएफ पासबुक नहीं देख पाते थे।

बीमा सुगम पोर्टल पर हेल्थ से लेकर लाइफ इंश्योरेंस तक की मिलेगी पूरी जानकारी, एक क्लिक में ऐसे होंगे सभी काम

EPFO Passbook Lite: How to Check Your PF Account Details Step by Step Process in Hindi
EPFO Passbook Lite - फोटो : Adobe stock
  • इसी समस्या को देखते हुए ईपीएफओ पासबुक लाइट फीचर लेकर आया है।
  • इस सुविधा के आने के बाद करोड़ों पीएफ खाताधारक आसानी से अपनी डिटेल्स को देख सकेंगे।
  • इन सब के अलावा अब पीएफ ट्रांसफर भी आसान होगा।
  • कर्मचारी द्वारा कंपनी को बदलने पर Annexure-k सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। 

GST Cut Rate: 22 सितंबर के बाद भी दुकानदार पुराने दाम पर दे सामान तो कहां करें शिकायत? यहा जानिए सबकुछ

विज्ञापन
EPFO Passbook Lite: How to Check Your PF Account Details Step by Step Process in Hindi
EPFO Passbook Lite - फोटो : Adobe Stock
  • कर्मचारी द्वारा कंपनी बदलने पर नई कंपनी को फॉर्म 13 के जरिए अकाउंट ट्रांसफर किया जाता है।
  • इसके अलावा जो ट्रांसफर सर्टिफिकेट Annexure-K होता है उसे ईपीएफओ ऑफिस में दिया जाता है।
  • हालांकि, पहले Annexure-k सर्टिफिकेट को अनुरोध पर देख सकते थे।
  • वहीं अब इसको आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Indian Railways: इस रूट पर शुरू हुई एक और वंदे भारत, जानिए रूट से लेकर टाइम टेबल तक सबकुछ 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed