PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: तमाम तरह की सरकारी योजनाओं के जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ पहुंचाने का काम सरकारों द्वारा किया जाता है। मौजूदा समय में देखेंगे तो देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इसमें शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में कई तरह की योजनाएं जारी हैं जिनसे करोड़ों लोग जुड़े हैं। आप भी अगर किसी योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो अपनी पात्रता चेक कर आप आवेदन कर सकते हैं।
जैसे, एक योजना है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना। इस योजना को भारत सरकार चलाती है और मौजूदा समय में इस योजना से एक बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। इस योजना के तहत कई तरह के आर्थिक लाभ दिए जाते हैं और आप भी अगर इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप जुड़ सकते हैं। बशर्ते आप इस योजना के लिए पात्र हों। तो चलिए जानते हैं किसे पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 15 हजार रुपये का लाभ मिलता है। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं...
2 of 5
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
क्या हैं योजना के लाभ?
- अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं तो आपको कई तरह के लाभ इस योजना के तहत मिलते हैं। इसमें सबसे पहला लाभ है एडवांस ट्रेनिंग का जिसके तहत लाभार्थियों को कुछ दिनों की एडवांस ट्रेनिंग दी जाती है ताकि, वे नए स्किल सीख सके और अपने काम में और बेहतर हो सके। इसके लिए लाभार्थियों को ट्रेनिंग चलने तक रोजाना 500 रुपये का स्टाइपैंड भी दिया जाता है।
3 of 5
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
- इस योजना से जुड़ने वाले लोगों को लोन देने का भी प्रावधान है और लाभार्थियों को ये लोन सस्ती ब्याज दर पर दिया जाता है। इसमें कुछ महीनों के लिए पहले 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है और जब आप ये लोन तय समय पर वापस कर देते हैं, तो फिर आप अतिरिक्त 2 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं।
4 of 5
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
इन लोगों को मिलता है 15 हजार रुपये का लाभ
- जो भी लोग पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं उन्हें एक और लाभ दिया जाता है और वो है 15 हजार रुपये का। दरअसल, ये पैसे उन लोगों को दिए जाते हैं जो लोग इस योजना से जुड़ते हैं। ये आर्थिक मदद लाभार्थियों को टूलकिट खरीदने के लिए दी जाती है यानी अपने काम से जुड़ा सामान खरीदने के लिए।
5 of 5
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
योजना में ऐसे कर सकते हैं आवेदन:-
- अगर आपको इस योजना में आवेदन करना है तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होता है। यहां से आप आवेदन कर सकते हैं