{"_id":"696de80c32737b949a09c286","slug":"heating-pad-explosion-reasons-know-causes-and-safe-usage-tips-and-tricks-in-hindi-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Heating Pad Explosion: इन वजहों से फट सकता है हीटिंग पैड, इस्तेमाल का सही तरीका जान लें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Heating Pad Explosion: इन वजहों से फट सकता है हीटिंग पैड, इस्तेमाल का सही तरीका जान लें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 19 Jan 2026 02:56 PM IST
सार
Heating Pad Explosion Reasons: सर्दियों में गर्माहट के लिए लोग हीटिंग पैड का इस्तेमाल करते हैं। पर, क्या आप जानते हैं कि आपकी गलतियों की वजह से ये फट सकता है। यहां हम इसी बारे में आपको जानकारी देंगे।
विज्ञापन
इन वजहों से फट सकता है हीटिंग पैड
- फोटो : Adobe stock
Heating Pad Safety Tips: सर्दियों में ठंड से राहत पाने के लिए लोग हीटिंग पैड का इस्तेमाल करते हैं। ये शरीर के दर्द, मांसपेशियों की थकान और ठंड से बचाव के लिए काफी मददगार उपकरण है। लेकिन अक्सर लोग हीटिंग पैड का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करते, जिससे ये फट सकता है या आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है।
Trending Videos
इन वजहों से फट सकता है हीटिंग पैड
- फोटो : Adobe stock
नमी वाले स्थान पर न रखें
- हीटिंग पैड को कभी भी सीधे पानी या किसी नमी वाले स्थान पर न रखें।
- पानी और नमी से अंदर के इलेक्ट्रिकल हिस्से खराब हो सकते हैं।
- इसी वजह से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन वजहों से फट सकता है हीटिंग पैड
- फोटो : Adobe stock
तार की जांच करें
- इस्तेमाल करने से पहले हमेशा पैड की तारों और कनेक्शन की जांच करें।
- टूटे या ढीले तार होने पर पैड सुरक्षित नहीं रहता।
- ये ओवरहीटिंग या फटने का कारण बन सकता है।
इन वजहों से फट सकता है हीटिंग पैड
- फोटो : Adobe stock
सोते समय करें बंद
- सोते समय हीटिंग पैड को चालू न रखें।
- लगातार गर्म रहने से हीटिंग एलिमेंट में दबाव बढ़ता है।
- इस कारण से पैड फट सकता है या आग लग सकती है।
विज्ञापन
इन वजहों से फट सकता है हीटिंग पैड
- फोटो : Adobe stock
ये मॉडल इस्तेमाल करें
इस बात का रखें ध्यान
पुराना, फटा या टूट-फूट वाला हीटिंग पैड कभी न इस्तेमाल करें। इससे गंभीर हादसे हो सकते हैं। हमेशा नए और अच्छी गुणवत्ता वाले पैड का ही उपयोग करें।
- ओवरहीटिंग से बचने के लिए ऑटोमेटिक शटऑफ वाले मॉडल का इस्तेमाल करें।
- ये फीचर पैड को तय तापमान पर ही काम करने देता है और अधिक गर्म होने पर खुद बंद हो जाता है।
इस बात का रखें ध्यान
पुराना, फटा या टूट-फूट वाला हीटिंग पैड कभी न इस्तेमाल करें। इससे गंभीर हादसे हो सकते हैं। हमेशा नए और अच्छी गुणवत्ता वाले पैड का ही उपयोग करें।