Chuhe Bhagane Ka Upay: कौन नहीं चाहता कि उनका घर साफ रहे और जो भी आए उनके घर की तारीफ करे। पर कई मर्तबा किन्हीं कारणों की वजह से घर में गंदगी हो जाती है और अगर गलती से किचन-बाथरूम में कॉकरोच जैसे दूसरे कोई कीट-पतंग आ जाए, तो ये बड़ी गंदगी फैलाते हैं। ठीक ऐसे ही लोग चूहों से भी बड़े परेशान नजर आते हैं।
{"_id":"6968906275aacc016102d47e","slug":"how-to-get-rid-of-mouse-home-remedies-chuhe-ko-ghar-se-kaise-bhagaye-gharelu-upay-2026-01-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tips and Tricks: बार-बार घर में घुस आता है चूहा? तो यहां जानें बिना मारे भगाने के तरीके","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Tips and Tricks: बार-बार घर में घुस आता है चूहा? तो यहां जानें बिना मारे भगाने के तरीके
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:56 PM IST
सार
Remedies to get rid of Rats: अगर आपके घर में भी बार-बार चूहा घुस आता है तो आप कुछ तरीकों की मदद से उसे घर से बाहर भगा सकते हैं और वो भी बिना मारे। इस खबर में आप इस बारे में जान सकते हैं।
विज्ञापन
घर से चूहा भगाने के तरीके क्या है?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
घर से चूहा भगाने के तरीके क्या है?
- फोटो : Adobe stock
कैसे भगा सकते हैं चूहे को?
पहला तरीका
- पहले प्याज का रस निकाल लें
- फिर इसे स्प्रे बोतल में भरें
- जहां पर चूहा दिखा या घर के कोनों में रस का छिड़काव करें
- चूहों को प्याज की तेज स्मेल पसंद नहीं होती जिससे वे घर से बाहर भाग सकते हैं
विज्ञापन
विज्ञापन
घर से चूहा भगाने के तरीके क्या है?
- फोटो : adobe stock
चूहा भगाने का क्या है दूसरा तरीका?
- कपूर की गंध चूहों को पसंद नहीं होती
- इसलि कपूर की कुछ टिकिया को घर के कोनों में रख दें
- जहां पर चूहा अक्सर दिखाई देता है या जहां वो छिपा हो, वहां भी कपूर रख सकते हैं
- इससे चूहा घर के बाहर भाग सकता है
घर से चूहा भगाने के तरीके क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
क्या है तीसरा तरीका?
- सबसे पहले पुदीना लें
- पुदीने को घर के कोनों में रख दें
- जहां पर चूहा दिखता है, वहां भी पुदीना रख सकते हैं
- पुदीने की महक चूहों को पसंद नहीं होती जिससे वे घर से बाहर भाग सकते हैं
विज्ञापन
घर से चूहा भगाने के तरीके क्या है?
- फोटो : Freepik
क्या है चौथा तरीका?
- चूहे को घर से बिना मारे भगाने में फिटकरी भी मदद कर सकती है
- पहले फिटकरी लें और इसे पीस लें
- अब जो पाउडर तैयार हुआ है उसे एक बोतल में भरें
- फिर बोतल में इसका घोल तैयार करें
- अब इस घोल का छिड़काव घर के कोनों और चूहा जहां दिखे वहां करें