PM Kisan Yojana 22th Installment Update: राज्यों की अलग-अलग सरकारें हों या फिर केंद्र की सरकार, ये सभी अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चला रहे हैं। इसमें कई अलग-अलग तरह की योजनाएं शामिल हैं जिनमें से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसे भारत सरकार चलाती है।
{"_id":"69686b7e1e2b56c4f30f65bf","slug":"pm-kisan-yojana-22th-installment-update-before-budget-2026-check-pm-kisan-ki-22vi-kist-kab-aayegi-2026-01-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: क्या सरकार बजट से पहले जारी कर सकती है 22वीं किस्त? यहां जानें किसान","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: क्या सरकार बजट से पहले जारी कर सकती है 22वीं किस्त? यहां जानें किसान
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 15 Jan 2026 09:52 AM IST
सार
PM Kian Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना की अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है। वहीं, अब बारी 22वीं किस्त की है, लेकिन क्या ये किस्त बजट-2026 जारी होने से पहले आ सकती है या बाद में?
विज्ञापन
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त बजट से पहले आएगी या बाद में?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त बजट से पहले आएगी या बाद में?
- फोटो : Adobe Stock
कितनी किस्त आ चुकी हैं अब तक?
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है
- अब बारी योजना की 22वीं किस्त की है
- योजना की हर किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त बजट से पहले आएगी या बाद में?
- फोटो : amarujala.com
क्या बजट से पहले आ सकती है 22वीं किस्त?
- पीएम किसान योजना की हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है
- 21वीं किस्त नवंबर 2025 में जारी हुई थी जिस हिसाब से 22वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी 2026 में हो रहा है
- इसलिए माना जा रहा है कि 22वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है यानी बजट के बाद
- हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त बजट से पहले आएगी या बाद में?
- फोटो : Adobe Stock
क्या पोर्टल पर है कोई जानकारी?
- पीएम किसान योजना का आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in है
- सरकार की तरफ से अभी यहां पर 22वीं किस्त जारी होने की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है
- जारी हो चुकी 21वीं किस्त की तारीख ही अभी पोर्टल पर नजर आ रही है
विज्ञापन
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त बजट से पहले आएगी या बाद में?
- फोटो : Adobe Stock
कितने पैसे मिलेंगे 22वीं किस्त में?
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है
- इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है
- 22वीं किस्त में भी किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए जाएंगे
- डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचते हैं किस्त के पैसे