IRCTC Account Aadhaar Card Link Process In Hindi: भारतीय ट्रेनों से हर रोज एक बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। कोई जनरल बोगी में तो कोई एसी क्लास आदि में सफर करते हैं। अगर आपको भी ट्रेन से यात्रा करनी है तो आपको इसके लिए ट्रेन टिकट लेना होता है जिसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन ले सकते हैं।
{"_id":"69675ebd7e14885d6e080bf9","slug":"how-to-link-aadhaar-card-in-your-irctc-account-se-link-kaise-karein-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhaar Link: IRCTC अकाउंट से आधार कैसे करें लिंक? इस तरीके से करवा लें, वरना नहीं कर पाएंगे ट्रेन टिकट बुक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Aadhaar Link: IRCTC अकाउंट से आधार कैसे करें लिंक? इस तरीके से करवा लें, वरना नहीं कर पाएंगे ट्रेन टिकट बुक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 15 Jan 2026 08:04 AM IST
सार
Aadhaar IRCTC Account Ko Kaise Link Karein: आधार कार्ड को अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक करवाना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप ट्रेन टिकट बुक नहीं करवा पाएंगे।
विज्ञापन
IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
- फोटो : Adobe Stock
क्या है नया नियम?
- ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ वे ही लोग ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे जो आधार प्रमाणित है यानी जिन लोगों का आधार कार्ड उनके आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक है
- 1 अक्तूबर 2025 से ये नियम लागू हो चुका है
- अब आधार वेरिफाइड यूजर्स को एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के पहले दिन सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक जनरल रिजर्व्ड टिकट बुक करने की इजाजत होगी
विज्ञापन
विज्ञापन
IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
- फोटो : Adobe Stock
कैसे करें लिंक?
पहला स्टेप
- IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या एप पर जाना है
- यहां पर जाकर लॉगिन कर लें
- फिर 'My Account' वाले सेक्शन में जाएं
- इसके बाद 'Authenticate User' पर क्लिक करना है
IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
- फोटो : Adobe Stock
दूसरा स्टेप
- अब 'आधार' नंबर या फिर 'Virtual Id' भरें
- इसके बाद 'Verify Details' पर क्लिक करें
- फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें
- इसके बाद आपका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा
विज्ञापन
IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
- फोटो : Adobe Stock
कैसे चेक करें लिंक हुआ या नहीं?
- आपको अपने IRCTC अकाउंट को फिर से लॉगिन करना है
- अब अगर यूजरनेम के आगे ग्रीन टिकट दिखाई दें, तो मतलब ये लिंक हो चुका है
- वैसे, My Account में जाकर Authenticate User विकल्प पर क्लिक करके भी आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं