देश में कई टेलीकॉम कंपनियां हैं, जो अपने ग्राहकों की जरूरतों और नए यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करती रहती हैं। आज हम आपको जियो के एक शानदार प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं। इस प्लान में यूजर्स को पूरे साल हाई-स्पीड डाटा व अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिल रहा है।
Jio: ये है जियो की एक साल की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, डाटा-कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये शानदार बेनिफिट्स
आज हम आपको जियो के एक शानदार प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जियो का यह सस्ता एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान है।
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, एसएमएस सुविधा और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है। इन सब खासियतों के कारण बजट सेगमेंट में यह प्लान काफी आकर्षक बन जाता है। इस प्लान की सबसे खास बात रोजाना 2.5GB इंटरनेट डाटा का मिलना है।
IRCTC 8 दिन 9 रातों में घुमा देगा पूरा राजस्थान, कम बजट में देगा खाने-पीने रहने की सुविधाएं
इससे यूजर्स आसानी से वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन क्लासेस, वर्क फ्रॉम होम और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। डिजिटल एंटरटेनमेंट के शौकीन लोगों के लिए भी यह प्लान काफी फायदेमंद है।
Republic Day 2026: देखना चाहते हैं रिपब्लिक डे परेड 2026, इस आसान तरीके से कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट बुक
इसमें जियो टीवी का फ्री एक्सेस मिलता है, जहां लाइव टीवी चैनल्स और कई लोकप्रिय कंटेंट मौजूद हैं। इसके अलावा जियो एआई क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी दी जा रही है। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें क्लाउड स्टोरेज की जरूरत है।
Cyber Fraud: साइबर ठगों ने जालसाजी का निकाला नया तरीका, स्टूडेंट्स को इस तरह बना रहे स्कैम का शिकार
इस प्लान को रिचार्ज कराने के बाद आपको 18 महीने का फ्री गूगल जेमिनी प्रो सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जो इसे काफी खास बनाता है। गूगल जेमिनी प्रो एक एडवांस्ड जनरेटिव एआई टूल है। यह कंटेंट क्रिएशन, स्टडी, कोडिंग और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में आपकी काफी मदद करने का काम करता है। जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 3599 रुपये है।
जानना जरूरी: EPF PPF और GPF खाते में क्या होता है अंतर? जानिए यहां