{"_id":"69672d3216e1b9e428091036","slug":"indian-railways-refund-rules-how-to-get-refund-on-delayed-train-know-guidelines-process-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indian Railways Refund Rules: अगर ट्रेन छूट गई है तो क्या रिफंड मिलेगा ? जानें इस सवाल का सही जवाब","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Indian Railways Refund Rules: अगर ट्रेन छूट गई है तो क्या रिफंड मिलेगा ? जानें इस सवाल का सही जवाब
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:00 PM IST
सार
Irctc Refund Rules: सर्दी का मौसम है, ऐसे में ट्रेन छूटना काफी कॉमन बात है। ट्रेन छूटने के बाद हर किसी के मन में पहला सवाल यही आता है कि क्या अब आपको इसका पैसा वापस मिलेगा ? यहां हम आपको इस सवाल का जवाब बताएंगे।
विज्ञापन
अगर ट्रेन छूट गई है तो क्या रिफंड मिलेगा ?
- फोटो : AdobeStock
Can I Get Refund If I Missed Train: ट्रेन यात्रा भारतीय जीवन का अहम हिस्सा है। कई बार यात्रियों को अचानक ट्रेन छूट जाने का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है – क्या टिकट का पैसा वापस मिलेगा? यात्रियों के लिए ये जानकारी बेहद जरूरी है, क्योंकि ट्रेन की रिफंड और टिकट कैंसलेशन नियम जानने से उन्हें वित्तीय नुकसान से बचा जा सकता है।
Trending Videos
अगर ट्रेन छूट गई है तो क्या रिफंड मिलेगा ?
- फोटो : AdobeStock
टीडीआर कब फाइल किया जा सकता है?
- अगर आपकी ट्रेन छूट गई है।
- तकनीकी कारणों से टिकट का उपयोग संभव नहीं हो पाया।
- ट्रेन रद्द हो गई हो। (इसमें ऑनलाइन टिकट का पैसा तो खुद ही वापस आता है जबकि ऑफलाइन टिकट के लिए आपको टीडीआर फाइल करना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर ट्रेन छूट गई है तो क्या रिफंड मिलेगा ?
- फोटो : AdobeStock
कौन फाइल कर सकता है ?
- टिकट खरीदने वाला यात्री टीडीआर फाइल कर सकता है।
- ई-टिकट (IRCTC) होने पर ऑनलाइन TDR फाइल किया जा सकता है।
- काउंटर टिकट के लिए संबंधित स्टेशन पर जाकर टीडीआर फाइल करनी होती है।
अगर ट्रेन छूट गई है तो क्या रिफंड मिलेगा ?
- फोटो : Adobe Stock
ऑनलाइन टीडीआर फाइल करने का तरीका क्या है ?
- इसके लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट/एप पर लॉगिन करें।
- अब “MY Account” के सेक्शन में MY Transactions में जाएं।
- इसके बाद अब “File TDR” का विकल्प चुनें।
- जिस टिकट के लिए TDR फाइल करनी है उसे चुनें।
- कारण (Train missed) का चयन करें।
- सबमिट करने के बाद TDR नंबर प्राप्त होगा।
- जिसे सेव करके अपने पास रख लें।
विज्ञापन
अगर ट्रेन छूट गई है तो क्या रिफंड मिलेगा ?
- फोटो : Adobe Stock
ऑफलाइन टीडीआर फाइल करने का तरीका क्या है ?
- संबंधित रेलवे स्टेशन पर जाएं।
- काउंटर पर TDR फॉर्म लें और विवरण भरें।
- फॉर्म जमा करने पर टिकट और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है।