PF Withdrawal Process And Reason: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपका पीएफ खाता जरूर होगा? दरअसल, नौकरी करने वाले लगभग सभी लोगों के पीएफ खाते खोले जाते हैं। भारत सरकार की इकाई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ पीएफ खातों की देखरेख और इनका संचालन करती है। नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी में से हर महीने एक निश्चित अमाउंट काटकर पीएफ खाते में जमा किया जाता है।
PF Withdrawal: किन कामों के लिए नौकरी के बीच में निकाल सकते हैं पीएफ के पैसे? यहां जानें वजह और तरीका
PF Ke Paise Kab Nikal Sakte Hain: पीएफ के पैसे नौकरीपेशा लोगों के काम आते हैं, जो उनकी सैलरी से हर महीने एक निश्चित अमाउंट के रूप में कटकर उनके पीएफ खाते में जमा होते हैं।
किन कामों के लिए निकाल सकते हैं PF का पैसा?
- उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए
- मकान का निर्माण
- बिजली कटौती के कारण
- शादी के लिए
- मकान में परिवर्धन/परिवर्तन
- नॉन रिसिप्ट ऑफ वेगेज (> दो महीने)
- एजेंसी से साइट के अधिग्रहण सहित
- बीमारी के कारण
- प्राकृतिक आपदाओं के कारण
- घर/फ्लैट/निर्माण की खरीद
- प्रमोटर से आवास/फ्लैट की खरीद
- आवास गृह के निर्माण के लिए स्थल की खरीद
नोट:- आप पीएफ के पैसे ऑनलाइन तरीके से निकाल सकते हैं। आने वाले समय में पीएफ के पैसों को यूपीआई के जरिए भी निकाला जा सकेगा।
पीएफ के पैसे कैसे निकालें?
पहला स्टेप
- पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाएं
- यहां पर आपको लॉगिन करना है
- पहले यूएएन नंबर, पासवर्ड भरें
- फिर स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरें
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर लॉगिन कर लें
दूसरा स्टेप
- फिर 'यूएएन' वाले ऑप्शन में जाएं
- यहां पर 'ऑनलाइन सर्विसेज' पर क्लिक करें
- अब क्लेम पर क्लिक करें
- फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें और वेरिफाई करवाएं
- इसके बाद एडवांस फॉर्म चुनें