सब्सक्राइब करें

Geyser Safety Tips: ये 4 संकेत बताते हैं कि आपका गीजर फटने वाला है! तुरंत चेक करके कराएं ठीक

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 14 Jan 2026 01:38 PM IST
सार

Warning Signs Before Geyser Explodes: अगर आपके घर में गीजर लगा है तो उसमें दिखने वाले कुछ संकेतों पर खास नजर रखें। वरना ये फट भी सकता है।

विज्ञापन
Warning Signs Before Geyser Explodes Know Precaution to Take Care Safety Tips
फटने से पहले गीजर में दिखते हैं ये संकेत - फोटो : अमर उजाला

Geyser Explosion Warning Signs: सर्दी का मौसम है, ऐसे में हर किसी के घर में गीजर का इस्तेमाल हो रहा है। इस मौसम में नहाने से लेकर बर्तन धोने तक के लिए लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आए दिन गीजर फटने की खबरें भी सामने आती रहती हैं। यदि आप नहीं चाहते कि आपके घर का गीजर भी फट जाए तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।



दरअसल, हर गीजर में समय-समय पर कुछ संकेत दिखाई देते हैं जो उसके सही कामकाज और सुरक्षा का अंदाजा देते हैं। इन संकेतों पर हमेशा नजर रखनी चाहिए, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। सही समय पर रखरखाव और सतर्कता आपके घर को सुरक्षित बनाए रखती है और बिजली बिल को भी कम करती है। इस लेख में हम आपको गीजर के प्रमुख संकेत और सुरक्षा उपाय विस्तार से बताएंगे।

Trending Videos
Warning Signs Before Geyser Explodes Know Precaution to Take Care Safety Tips
फटने से पहले गीजर में दिखते हैं ये संकेत - फोटो : Adobe Stock
1. लीकेज 
 
  • इस संकेत को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
  • ध्यान रखें कि गीजर से पानी टपक रहा है, तो ये पाइप की खराबी का संकेत है।
  • इससे ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए तत्काल लीकेज सही कराएं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Warning Signs Before Geyser Explodes Know Precaution to Take Care Safety Tips
फटने से पहले गीजर में दिखते हैं ये संकेत - फोटो : Adobe Stock
2. असामान्य आवाज
 
  • लोगों को लगता है इलेक्ट्रोनिक चीजों के इस्तेमाल के समय आवाज आना स्वाभाविक है।
  • कड़क-धड़क या बबलिंग जैसी आवाजें हीटिंग एलिमेंट की समस्या बता सकती हैं।
  • ऐसी आवाजें आने पर तत्काल ही मैकेनिक को बुलाकर इसे चेक कराएं।

 
Warning Signs Before Geyser Explodes Know Precaution to Take Care Safety Tips
फटने से पहले गीजर में दिखते हैं ये संकेत - फोटो : Adobe Stock
3. ब्लिंकिंग या खराब लाइट
 
  •  गीजर की इंडिकेटर लाइट बार-बार ब्लिंक कर रही है, तो ये इलेक्ट्रिक फॉल्ट की चेतावनी हो सकती है।
  • ऐसे समय में मैकेनिक को बुलाकर इसकी वजह जांचें।
  • अगर लाइट में कुछ खराबी आई है तो तत्काल प्रभाव से उसे ठीक कराएं।

 
विज्ञापन
Warning Signs Before Geyser Explodes Know Precaution to Take Care Safety Tips
फटने से पहले गीजर में दिखते हैं ये संकेत - फोटो : Adobe Stock
4. जंग दिखने लगे
 
  • अगर गीजर में कहीं पर जंग दिख रही है तो संभलना जरूरी है।
  • जंग की वजह से इसके काम करने में दिक्कत आ सकती है।
  • तुरंत मैकेनिक को बुलाकर चेक कराएं और यदि जंग वाला हिस्सा बदला जा सके तो उसे बदलवाएं।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed