PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: देश में चलने वाली अलग-अलग योजनाओं के जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ देने का काम किया जा रहा है। इसमें राज्य सरकारों की अलग-अलग योजनाएं और केंद्र सरकार की अपनी अलग योजनाएं हैं। जैसे, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की बात करें, तो ये केंद्र सरकार की योजना है।
{"_id":"69677f9d8e3dd1245b08a075","slug":"pm-vishwakarma-kaushal-samman-yojana-who-is-eligible-for-pm-vishwakarma-yojana-ke-liye-kaun-patra-hai-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Vishwakarma: मोदी सरकार की इस स्कीम में मिलते हैं कई आर्थिक लाभ, क्या आप हैं पात्र? ऐसे करें चेक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Vishwakarma: मोदी सरकार की इस स्कीम में मिलते हैं कई आर्थिक लाभ, क्या आप हैं पात्र? ऐसे करें चेक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:06 PM IST
सार
PM Vishwakarma Yojana Ke Liye Kaun Patra Hai: पीएम विश्वकर्मा योजना से सिर्फ वे लोग ही जुड़ सकते हैं जो इस योजना के लिए पात्र होते हैं। ऐसे में आप अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।
विज्ञापन
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कौन पात्र हैं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कौन पात्र हैं?
- फोटो : Adobe Stock
योजना में क्या लाभ मिलते हैं?
- लाभार्थियों को कुछ दिनों की एडवांस ट्रेनिंग दी जाती है
- इसमें लाभार्थियों को उनके काम से जुड़े एडवांस स्कील्स सिखाए जाते हैं
- जब तक ये ट्रेनिंग चलती है, तब तक रोजाना 500 रुपये स्टाइपैंड दिया जाता है
- लाभार्थियों को टूलकिट खरीदने के लिए अलग से 15 हजार रुपये भी दिए जाते हैं
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कौन पात्र हैं?
- फोटो : Adobe Stock
क्या लोन भी मिलता है?
- हां, योजना से जुड़े लाभार्थियों को अपना काम शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है
- ये लोन सस्ती ब्याज दर पर दिया जाता है
- इसमें पहले 18 महीनों के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है
- फिर 2 लाख रुपये का अतिरिक्त लोन ले सकते हैं जिसे 30 महीनों में वापस करना होता है
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कौन पात्र हैं?
- फोटो : Adobe Stock
कौन योजना से जुड़ सकता है?
- जो लोग राजमिस्त्री हैं
- टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
- फिशिंग नेट निर्माता
- जो नाव निर्माता हैं
- अगर आप मालाकार हैं
- जो ताला बनाने वाले हैं
- नाई यानी बाल काटने वाले
विज्ञापन
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कौन पात्र हैं?
- फोटो : Adobe Stock
- जो अस्त्रकार हैं
- पत्थर तराशने वाले
- जो लोग मूर्तिकार हैं
- मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
- पत्थर तोड़ने वाले
- धोबी और दर्जी
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- जो लोग लोहार का काम करते हैं
नोट:- अगर आप ऊपर दी गई पात्रता सूची में हैं, तो आप इस योजना से जुड़ने के लिए पात्र माने जाते हैं।