सब्सक्राइब करें

Train Ticket Offer: ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट और पाएं बंपर डिस्काउंट....मौका सीमित समय तक

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Thu, 15 Jan 2026 01:15 PM IST
सार

RailOne Ticket Booking: अगर आप ट्रेन का टिकट बुक करते समय डिस्काउंट और कैशबैक पाना चाहते हैं तो यहां उसका स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया जा रहा है। 

विज्ञापन
How to Book Train Tickets Online With Discount Railone App Online Ticket Booking Process
ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट और पाएं बंपर डिस्काउंट - फोटो : अमर उजाला

Railone App Indian Railways Ticket Booking: रेल यात्रियों के लिए रेलवे मंत्रालय की तरफ से शानदार तोहफा सामने आया है। इसमें अब रेल विभाग ने लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने को और सस्ता बनाया दिया है।



दरअसल, अब RailOne ऐप के जरिए आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं और डिजिटल भुगतान पर छूट भी पा सकते हैं। ये ऑफर उन लोगों के लिए है जो रोजमर्रा की यात्रा करते हैं या समय और पैसे दोनों बचाना चाहते हैं। ऐप की मदद से टिकट बुकिंग पूरी तरह से कैशलेस और सुविधाजनक हो जाती है। ये ऑफर आपकी ट्रेन यात्रा को सस्ती, सरल और आरामदायक बनाने का एक बेहतरीन मौका है।

खास बात ये है कि इस ऑफर का लाभ आप केवल लिमिटेड समय तक ही उठा सकते हैं। इसलिए इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़ें, क्योंकि हम यहां आपको इस ऑफर के बारे में हर बारीक जानकारी देंगे। 

Trending Videos
How to Book Train Tickets Online With Discount Railone App Online Ticket Booking Process
ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट और पाएं बंपर डिस्काउंट - फोटो : Adobe Stock

 कौन से टिकट पर मिलेगा डिस्काउंट?
 
  • RailOne ऐप रेलवे की सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाता है।
  • ये ऐप अब अनारक्षित ट्रेन टिकटों पर 3 प्रतिशत की छूट दे रहा है।
  • ये ऑफर डिजिटल भुगतान के जरिए बुकिंग करने वालों के लिए है। 
  • ध्यान रखें कि ऑफर सिर्फ अनारक्षित टिकटों यानी कि जनरल टिकटों के लिए ही मान्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
How to Book Train Tickets Online With Discount Railone App Online Ticket Booking Process
ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट और पाएं बंपर डिस्काउंट - फोटो : freepik
कब तक मिलेगा डिस्काउंट ?
 
  • ये डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर 14 जनवरी 2024 से 14 जुलाई 2026 तक वैध रहेगा।
  • इस दौरान डिजिटल पेमेंट के माध्यम से टिकट बुक करने पर ही छूट और कैशबैक मिलेगा।

 
How to Book Train Tickets Online With Discount Railone App Online Ticket Booking Process
ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट और पाएं बंपर डिस्काउंट - फोटो : Adobe Stock
कैशबैक कैसे मिलेगा ?
 
  • BHIM UPI माध्यम से भुगतान करने पर अतिरिक्त 20 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। 
  • ये कैशबैक सीधे आपके पेमेंट वॉलेट या बैंक अकाउंट में वापस जमा हो जाएगा। 
  • इस तरह कैशलेस यात्रा सस्ती और सुविधाजनक बन जाएगी।

 
विज्ञापन
How to Book Train Tickets Online With Discount Railone App Online Ticket Booking Process
ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट और पाएं बंपर डिस्काउंट - फोटो : अमर उजाला
डिस्काउंट पाने का सही तरीका..
 
  • इस्तेमाल के लिए सबसे पहले तो RailOne ऐप डाउनलोड करें
  • एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से लॉगिन या साइनअप करें 
  • अब इसमें ट्रेन और यात्रा की तारीख चुनें।
  •  फिर यात्रा की तारीख के साथ अपने सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन डालें
  • इसके बाद डिजिटल पेमेंट करें
  • डिजिटल पेमेंट के लिए आप BHIM UPI, नेट बैंकिंग या अन्य डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • चेकआउट के समय 3 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ लें।
  • भुगतान के दौरान यह ऑटोमैटिक लागू होगा।
  • ई-टिकट प्राप्त करें और टिकट की डिजिटल कॉपी सेव करें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed